देश

रसोई गैस के दामों में हुई बढ़ोतरी

नई दिल्ली,
सोमवार से रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी भी हो गई है। तमाम गैस वितरण कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में इजाफा करने का फैसला किया है। मौजूदा बढ़ोतरी तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बिना-सब्सिडी वाले LPG रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। 14.2 किलोग्राम वाले बिन-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम दिल्लीं में 11.50 रुपये प्रति सिलेंडर महंगा हो गया। अब नई कीमतें बढ़कर 593 रुपए पर आ गई है। अन्य शहरों में भी घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम आज से बढ़ाए गए हैं। कोलकाता में 31.50 रुपए, मुंबई में 11.50 रुपए और चेन्नई में 37 रुपए महंगा हो गया है।

Related posts

टमाटर तूने ये क्या किया… पति को छोड़कर चली गई पत्नी-जानें विस्तृत रिपोर्ट

जमीन के नीचे था चोरों का अड्डा, चोरी के करके जमीन के नीचे होती थी पार्टी

हिसार अंतर्राष्ट्रिय हवाई अड्डा निर्माण पर खतरे के बादल!