हिसार,
भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट द्वारा गत् 5 जून को बालसंमद मे मंङी बोर्ड के सचिव की गई पिटाई व सरकारी काम में बाधा डालने के मामले में आज सर्व कर्मचारी संघ के आह्वान पर जिला के सभी ब्लॉकों के कर्मचारियों ने भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट सहित उसके साथ गाडिय़ों में चल गुंडों को गिरफ्तार करने व सचिव पर दर्ज की गई एफआईआर वापस लेने की मांग को लेकर उपायुक्त कार्यालय हिसार के समक्ष प्रदर्शन कर जिला स्तरीय धरना दिया। धरना-प्रदर्शन की अध्यक्षता जिला के वरिष्ठ उप प्रधान राजेश बागड़ी ने किया व संचालन जिला सह सचिव अशोक सैनी ने किया। इस दौरान उपायुक्त हिसार को मुख्यमंत्री हरियाणा के नाम ज्ञापन सौंपा।
धरना-प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी मे जहाँ प्रदेश का कर्मचारी अपने-अपने कर्तव्य का पालन करते हुए प्रदेश की जनता की सेवा करने मे लगा हुआ है वहीं भाजपा सरकार व इनके नेता कर्मचारियों व अधिकारियों पर गलत तरीके से दबाव बनाकर उत्पीडऩ कर रहे हैं, जिसे सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने बताया कि गत् 5 जून को भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट व उनके साथ गुंडातत्वों ने मंडी बोर्ड के सचिव की गई पिटाई व सरकारी काम में बाधा डालने का काम किया और कानून को अपने हाथ में लेने का काम किया है।
कर्मचारी नेताओं ने कहा कि जिला प्रशासन इस मामले में दोषी भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट व उनके साथ गाड़ी में आए गुंडों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही करे व इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने का काम करे अन्यथा सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा को राज्य कमेटी आगामी आन्दोलन का जो भी फैसला करेगी, उसमें जिला हिसार के सभी विभागों के कर्मचारी बढ़चढ़ कर भाग लेंगे।
धरना-प्रदर्शन को अजय श्योराण, संतोष शर्मा, नरेश गौतम, हितेन्द्र सिहाग, राजेन्द्र ढांडा, दिलबाग ढांडा, का. सुखबीर सिंह, सूबे सिंह बूरा, शकुंतला जाखड़, छबीलदास मौलिया, सुरेन्द्र मान, मनोहर लाल, सुतारदीन मिर्जा, सूबे सिंह कादयान, प्रवीण कुमार, रमेश शर्मा, मुकेश, राजबीर अग्रोहा, जयबीर थुरानिया, बिशन सिंह, सुरेश रोहिल्ला, रमेश सातरोड, सुरेन्द्र फौजी, अनिल बागड़ी व राम सुरत आदि ने सम्बोधित किया।