अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास ने वीडियो कॉन्फ्रेंस से सभी जिलों को दिए गेहूं खरीद के प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश
हिसार,
हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी जिलों के अधिकारियों से गेहूं खरीद के लिए किए गए प्रबंधों की समीक्षा और 20 अप्रैल को गेहूं खरीद शुरू होने से पहले सभी अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों पर सभी प्रबंध पूरे करवाने को कहा। वीडियो कॉन्फ्रेंस में उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी, अतिरिक्त उपायुक्त विवेक पदम सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास ने कहा कि कोरोना से बचाव के मद्देनजर इस बार सामान्य अनाज मंडियों के साथ-साथ अतिरिक्त खरीद केंद्र बनाए गए हैं जिन में 20 अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू की जानी है। उन्होंने कहा कि जिन केंद्रों पर अभी तक सरसों खरीद का कार्य चल रहा है उसे भी गेहूं खरीद के साथ-साथ चालू रखा जाए। उन्होंने कहा कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा में पंजीकृत किसानों को एसएमएस व फोन के माध्यम से उनकी फसल निर्धारित दिन खरीद केंद्र पर लाने के संबंध में सूचित किया जा रहा है। मुख्यालय द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि किसान द्वारा फसल निकालना सुनिश्चित होने के बाद ही किसानों को मंडी में फसल लाने के लिए कहा जाए।
उन्होंने कहा कि सरसों खरीद के लिए किसानों को फोन के माध्यम से सूचना देकर मंडियों में बुलाने का सफल प्रयोग पहली बार किया गया है और इसमें किसानों ने पूरा अनुशासन भी दिखाया है। इसी तर्ज पर गेहूं की खरीद भी सुचारू तरीके से संपन्न करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस बार प्रदेश में 1800 खरीद केंद्र बनाए गए हैं जिनके माध्यम से प्रतिदिन लगभग 4.5 लाख टन गेहूं की खरीद की जाएगी। इस प्रकार प्रदेश भर के किसानों की गेहूं खरीदने का कार्य अगले 15 दिन में पूरा कर लिया जाएगा। किसी किसान को जल्दबाजी या हड़बड़ी करने की आवश्यकता नहीं है। मंडी में फसल लाने के आमंत्रण के समय यदि किसी ने फसल नहीं निकाली है तो उसे बाद में आने का भी अवसर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए यह सभी उपाय करने आवश्यक हैं और सभी जिला प्रशासन इस संबंध में समुचित तैयारियां करें कि अनाज मंडियों या खरीद केंद्रों पर भीड़ न होने पाए। इसके लिए यह भी सुनिश्चित किया जाए कि किसी मंडी में दूसरे जिला अथवा प्रदेश के किसानो की फसलें न लाने दी जाए। इसके लिए सभी जिलों की सीमाओं को पुख्ता किया जाए।
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने वीडियो कॉन्फे्रंस के बाद सभी अधिकारियों की बैठक लेते हुए सभी एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्रों में खरीद के लिए लगाई गई टीमों से प्रतिदिन सुबह-शाम रिपोर्ट लेने और इनके समक्ष आने वाली दिक्कतों को प्राथमिकता के आधार पर दूर करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी चुनाव की भांति कार्य की रणनीति बनाएं और एमएचए की गाइडलाइंस की अनुपालना करते हुए कोरोना बचाव के सभी उपाय सुनिश्चित करते हुए गेहूं खरीद के कार्य को पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर हिसार एसडीएम डॉ. वेदप्रकाश, हांसी एसडीएम डॉ. जितेंद्र सिंह, नारनौंद एसडीएम विकास यादव, बरवाला एसडीएम राजेश कुमार, सीटीएम अश्वीर सिंह, जिला सूचना अधिकारी एमपी कुलश्रेष्ठï व डीएफएससी सुभाष सिहाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।