हिसार

राहुल तायल व रामकुमार गुप्ता का निधन अपूर्णीय क्षति : सजग

हिसार,
सामाजिक संस्था सजग ने नगर सुधार मंडल के पूर्व अध्यक्ष एवं समाजसेवी राहुल तायल और रामकुमार गुप्ता एडवोकेट के स्वर्गवास पर गहरा शोक प्रकट किया है। सजग के प्रदेशाध्यक्ष सत्यपाल अग्रवाल ने एक दिन में दो महान व्यक्तित्व के जाने को हिसार के लिए बड़ी क्षति बताते हुए प्रार्थना की है कि परमात्मा उन्हें अपने चरणों मे स्थान दें व परिजनों को इस असहनीय पीड़ा को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

Related posts

आदमपुर नही रहा सुरक्षित, दड़ौली गांव में गाजियाबाद से आया युवक मिला पॉजिटिव

Jeewan Aadhar Editor Desk

निगम अधिकारियों को नजर नहीं आता प्रभावशाली लोगों का अतिक्रमण : महला

कुलपति ने किया कमलेश भारतीय के कथा संग्रह का लोकार्पण