हिसार

मास्क लगाओ, दूरी बनाओ

मास्क लगाओ, दूरी बनाओ

धोओ हाथ लगाओ साबुन,
सैनिटाइजर का प्रयोग करो।

मासक लगाओ, दूरी बनाओ
ऐसा तुम हर हाल करो।

बिना काम ना बाहर जाओ,
घर में ही रहकर, यथासंभव सब काम करो।

खुद बचो, परिवार को बचाओ
बच्चे बूढो का ध्यान करो।

घर पर बनाओ, घर पर खाओ
घर पर पढ़ाओ, घर पर ही विश्राम करो!

कहे ‘पुष्कर’ हौसला रखो, ना घबराओ
योगा-प्राणायाम ,ध्यान करो।।

– पुष्कर दत्त,
1669-ए, सैक्टर 16-17, हिसार
मो. 9416338524

Related posts

त्यौहार देते आपसी भाईचारे व सौहार्द की भावना का संदेश : कुलपति कम्बोज

रोडवेज कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर सरकार को दी चेतावनी, एक भी कर्मचारी को हटाया तो होगा चक्का जाम

9 अप्रैल 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम