आदमपुर,
आदमपुर का बहादुर पुलिसकर्मी ने कोरोना वायरस को महज 10 दिनों में हरा दिया। शिव कॉलोनी निवासी एसआई सीताराम को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज से आज डिस्जार्च कर दिया। घर पहुंचने से शिव कॉलोनी के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। लोगों ने इस दौरान एक उचित दूरी से उन पर गुलाब और गैंदा के फूलों की बारिश की और माला पहनाकर उनके स्वास्थ का हालचाल जाना। इस दौरान आदमपुर थाना से जुड़े पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।
घर में पहुंचने से परिजनों ने मंगलगान और पूजा की थाली से उनका स्वागत किया। इस दौरान एसआई सीताराम ने सबको सोशल डिस्टेंसिंग से मिलने की बात कही। उन्होंने बताया सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क को अब जीवन का हिस्सा बनाना है। इसके अलावा प्रणायम को दैनिक जीवन में अपनाना ही कोरोना को हराने का कारगर उपाए है। उन्होंने लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि आप लोग अगले 14 दिन तक उनसे मिलने न आए। इस दौरान वे पूर्ण रुप से ठीक होकर आपके बीच आयेंगे। बता दें, एसआई सीताराम टोहाना से रेप के आरोपी को पकड़कर हिसार लाए थे। आरोपी के कोरोना पॉजिटिव होने के कारण वे संक्रमित हो गए थे।