मोक्ष वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ भी मनाया जाएगा नववर्ष व गऊशाला में चारा किया जाएगा दान
हिसार,
हैप्पीनेस गु्रप की महिला सदस्यों द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नववर्ष के आगमन पर नववर्ष का स्वागत जरूरतमंदों को जरूरत की वस्तुएं प्रदान कर अनोखे ढंग से मनाया जाएगा। हैप्पीनेस ग्रुप की प्रमुख हिंदवान गौसेवार्थ आश्रम ट्रस्ट की वरिष्ठ उपप्रधान समाज सेविका सोनिका पूनिया ने बताया कि इस बार नववर्ष 2021 का स्वगत सर्वमंगल कामना की प्रार्थना के साथ व राजगढ़ रोड स्थित कालोनी में कडक़ती ठंड में अस्थाई रूप से रह रहे लोगों के साथ मनाया जाएगा तथा उन्हें खाद्य सामग्री भेंट की जाएगी। इसके अलावा ग्रुप की सदस्य कैमरी रोड़ वृद्धआश्रम में भी बुजुर्गों के साथ नववर्ष मनाएंगी व गौशाला में पहुंचकर गायों के लिए चारा इत्यादि का दान भी किया जाएगा। सोनिका पूनिया ने बताया कि ग्रुप की सदस्य सामाजिक कार्यों से जुड़ी हुई हैं और समय-समय पर ग्रुप द्वारा समाज सेवा के विभिन्न कार्य किए जाते हैं। यदि हमारे छोटे प्रयास से किसी के चेहरे पर खुशी होती है या किसी को सुख पहुंचता है इससे बड़ा पुण्य और ईनाम कोइ नहीं है। हैप्पीनेस ग्रुप का यही प्रयास रहता है कि चारों ओर सभी खुशहाल हों।