हिसार

बनभौरी धाम ट्रस्ट ने मोक्ष वृद्धाश्रम में वितरित की राशन किट

सरकार के निर्देशों का पालन करके कोरोना को हराएं : ट्रस्ट

हिसार,
मां भ्रामरी देवी बनभौरी धाम ट्रस्ट ने कैमरी रोड स्थित मोक्ष वृद्धाश्रम में राहत सामग्री वितरित की। ट्रस्ट के मुख्य महाप्रबंधक सुरेन्द्र कौशिक से विचार-विमर्श के बाद ट्रस्ट पदाधिकारियों व सदस्यों न राशन किट वितरित की, जिसमें बासमती चालव, दाल, आटा व अन्य सामग्री शामिल थी।
ट्रस्ट के पदाधिकारियों व सेवादारों ने कहा कि मोक्ष वृद्धाश्रम में बुजुर्गों का खास ध्यान रखा जा रहा है। वास्तव में मोक्ष वृद्धाश्रम में बुजुर्गों को आश्रय देकर उन्हें अपनेपन का अहसास करवाया है, जो सराहनीय है। उन्होंने बुजुर्गों से अपील की कि वे अपना ध्यान रखें और कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार एवं प्रशासन के निर्देशों के तहत सोशल डिस्टेंस सहित अन्य नियमों का पालन करें क्योंकि इस समय उन्हें अपना विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। उन्होंने अपील की कि वे सरकार के निर्देशानुसार सोशल डिस्टेंस बनाकर रखें, दिन में कई बार साबुन से हाथ धोएं, हाथों को सेनेटाइज भी करें तथा मास्क का प्रयोग अवश्य करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि हम इन निर्देशों का पालन करेंगे तो कोरोना को अवश्य हरा पाएंगे क्योंकि कोरोना फैलने का सबसे बड़ा कारण मनुष्य की खुद की लापरवाही है।
इस दौरान मुख्य रूप से नगर निगम पार्षद जयबीर गुर्जर, मंडल अध्यक्ष बलजीत फोगाट, अनवेष यादव, युवा ब्राह्मण महासभा हरियाणा के अध्यक्ष सुशील कौशिक मंगाली, प्रज्ज्वल कौशिक, रविन्द्र शर्मा व बलदेव पटवारी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व समाजसेवी भी उपस्थित थे।

Related posts

ईएमआई में 6 माह की छूट देने की मांग

कश्मीर हमला : आदमपुर के दुकानदार की कार कब्जे में लेकर पुलिस ने एजेंसी में भेजी

Jeewan Aadhar Editor Desk

हिसार : 89 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव, 19 रोगी अनट्रेस—सावधानी जरुरी

Jeewan Aadhar Editor Desk