हिसार

आदमपुर के रविदास नगर व जवाहर नगर में कंटेनमेंट जोन घोषित

आदमपुर,
आदमपुर मंडी की रविदास नगर व जवाहर नगर में कोरोना केस मिलने के बाद कंटेनमेंट जोन बना दिए गए हैं। आदमपुर मंडी के रविदास नगर में गणेश किरयाणा स्टोर से रविदास धर्मशाला व महेंद्र पुत्र मंगला राम के मकान तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन जबकि रविदास नगर के शेष एरिया को बफर जोन बनाया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए प्रधानाचार्य महावीर को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

आदमपुर मंडी के जवाहर नगर में गणेश चौक के पास विशूर के मकान, मदन पुत्र शैलेंद्र के मकान तथा भीष्म पुत्र सतेंद्र के मकान के बीच के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन जबकि जवाहर नगर के शेष क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए प्रधानाचार्य सुरजीत सिंह को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

एसडीओ धर्मबीर डांगी (मोबाइल नंबर 94666-69771) को रविदास नगर व जवाहर नगर, दोनों के कंटेनमेंट जोन का इंसीडेंट कमांडर नियुक्त किया गया है जो कंटेनमेंट जोन के निवासियों की समस्याओं का समाधान करवाएंगे और विभिन्न सेवा प्रदाताओं व विभागों के साथ समन्वय बनाकर कंटेनमेंट जोन में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करवाएंगे।

Related posts

सैनी सभा ट्रस्ट ने हवन यज्ञ कर मनाई महाराजा शूरसैन सैनी की जयंती

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदर्श हाई स्कूल में मनाया गया वार्षिक समारोह

Jeewan Aadhar Editor Desk

ऑनलाइन सुदर्शन क्रिया फॉलोअप का आयोजन रविवार को : गुप्ता