हिसार

राजकीय बहुतकनीकी आदमपुर में 36वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

आदमपुर,

राजकीय बहुतकनीकी आदमपुर में 36वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। खेल अधिकारी डॉ. महावीर सेहरावत के निर्देशन में शुरू हुई दो दिवसीय प्रतियोगिता में डीपीई बलवान सिंह ने विभिन्न प्रतियोगिताए करवाई।
प्राचार्य डॉ. कुलवीर सिंह अहलावत ने ध्वजारोहण करके आयोजन का शुभारंभ किया और प्रतिभागियों को अनुशासन व खेल भावना से खेलने की प्रेरणा दी। मीडिया प्रभारी प्राध्यापक राकेश शर्मा ने बताया कि आज लडक़ों की प्रतियोगिताओं में शॉटपुट में प्रथम हरीश यादव, द्वितीय कुलदीप, तृतीय विवेक आनंद रहे, 800 मीटर में सुशील प्रथम, अंकित द्वितीय, समीर तृतीय रहे। डिस्कस थ्रो में प्रथम किशोर, द्वितीय हरीश यादव, तृतीय रविन्द्र, ऊंची कूंद में प्रथम रविन्द्र, द्वितीय गौरव व विजेंद्र, तृतीय हैप्पी व सुशील रहे। दो सौ मीटर में प्रथम कुलदीप, द्वितीय आदित्य, तृतीय सुशील रहे, जेवेलीन थ्रो में प्रथम देवेंद्र, द्वितीय विवेक आनंद, तृतीय कुलदीप रहे। 1500 सौ मीटर की दौड़ में सुशील प्रथम, अंकित द्वितीय व सूरज तीसरे स्थान पर रहे।
लड़कियों की प्रतियोगिताओं में 200 मीटर दौड़ में प्रथम सारिका, द्वितीय मुस्कान व तृतीय सीमा रही, 800 मीटर दौड़ में प्रथम सारिका, द्वितीय निधि, तृतीय मुस्कान रही। शॉटपुट में सीमा प्रथम, प्रिया द्वितीय, वर्षा तृतीय रही व डिस्कस थ्रो में मुस्कान प्रथम, निशा द्वितीय, पूजा तृतीय स्थान पर रही। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष गजेसिंह, जगमोहन सिंह, राजेश जिंदल, राजीव वर्मा, एसपी गर्ग, डॉ. ओमप्रकाश शर्मा, कपिल भोरिया, रविन्द्र कुमार, गुलशन भयाना, हवासिंह नांदल, विष्णु कुमार, मनोज गोस्वामी, सुनील कुमार, आनंद सिंह, सतीश कुमार, पारुल शर्मा व डिंपल रानी सहित सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

Related posts

रवि जाट ने एक बार फिर पेश की मानवता की मिसाल

Jeewan Aadhar Editor Desk

फर्जी संस्थाएं व गिरोह कर रहे प्रेमी जोड़ों के भविष्य से खिलवाड़, प्रशासन तुरंत ले एक्शन : चौहान

हजारों किसान पहुंचे आयुक्त कार्यालय घेरने, मान गया प्रशासन

Jeewan Aadhar Editor Desk