देश

खतरा : दिल्ली में 1 मिनट में 2.52 कोरोना मामले आ रहे हैं सामने

नई दिल्ली,
दिल्ली में शनिवार को फिर से कोरोना केस में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। 24 घंटे में 3630 नए केस सामने आए हैं, यानि हर एक मिनट में 2.52 कोरोना मामले सामने आ रहे हैं। शनिवार को 24 घंटे के अंदर दिल्ली में कोरोना वायरस की वजह से 77 लोगों की मौत हुई है। इस संक्रमण से अब कुल मृतक संख्या 2112 पहुंच गई और कोरोना मरीजों का आंकड़ा 56746 हो गया है। दिल्ली में बीते 24 घंटे में 17533 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ था, जिसमें से 3630 लोग पॉजिटिव आए है। यानी 20.70% लोग पॉजिटिव पाए गए है।

दिल्ली में केजरीवाल सरकार द्वारा भारी विरोध किए जाने के बाद उपराज्यपाल अनिल बैजल ने कोरोना रोगियों को लेकर जारी किया गया अपना एक अहम फैसला वापस ले लिया है। इस फैसले के अंतर्गत उपराज्यपाल ने सभी कोरोना रोगियों को कम से कम 5 दिन आइसोलेशन सेंटर में रखे जाने का आदेश दिया था। यह आदेश अब वापस ले लिया गया है।

Related posts

लाहौल-स्पीति में भारी बर्फबारी, ट्रेकिंग के लिए गए 35 आईआईटी छात्र लापता

Jeewan Aadhar Editor Desk

जयराम ठाकुर होंगे हिमाचल के नए CM, BJP विधायक दल की बैठक में फैसला

Jeewan Aadhar Editor Desk

गुजरात चुनावः पहले चरण की वोटिंग खत्म, 5 बजे तक 68 प्रतिशत मतदान