हिसार

चोरों ने सदलपुर के हनुमान मंदिर में पौने दो किलो चांदी चुराई

आदमपुर (अग्रवाल)
गांव सदलपुर के चबरवाल रोड स्थित हनुमान मन्दिर में गत रात चोरों ने ताले तोड़ते हुए चांद के मुकुट व नकदी चुरा ले गए। पुलिस ने जिला पार्षद हंसराज जाजूदा की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में जिला पार्षद हंसराज ने बताया कि सोमवार को मंदिर के पुजारी राजेश ने बताया कि रविवार रात को मन्दिर में चोरों ने ताले तोड़ते हुए चांदी के छोटे मोटे 17 मुकुट जिसका वजन लगभग 1 किलों 800 ग्राम व दान पात्र से लगभग 16 हजार रुपये चुरा ले गए है। इसके बाद जिला पार्षद ने चोरी की शिकायत आदमपुर पुलिस को दी। पुलिस ने केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

Related posts

भारतीय महिलाओं ने खोजा कोरोना को भगाने का तरीका—देखें Video

पुलवामा शहीदों की स्मृति में एनएसएस द्वारा रक्तदान शिविर 27 फरवरी को

Jeewan Aadhar Editor Desk

महाराजा अग्रसैन जयन्ती को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करे केंद्र – बजरंग गर्ग