हिसार

आदमपुर : जेब में पड़ा रहा एटीएम खाते से निकल रहे है पैसे

आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर में एटीएम कार्ड से धोखाधड़ी करने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार दो दिन में दो मामले सामने आए है पहला मामला 16 व दूसरा मामला 17 जून का है। पुलिस को दी शिकायत में जींद के गांव काकड़ोद निवासी कुरड़ाराम ने बताया कि 22 जून को वह आदमपुर के पंजाब नेशनल बैंक में अपने खाते से पैसे निकलवाने गया तो पता लगा कि 16 जून को उसके खाते से एटीएम द्वारा 38 हजार रुपये निकलवाए गए है जबकि उसका एटीएम जेब में रखा हुआ था।

इसी तरह आदमपुर राजकीय बहुतकनीकी के प्राध्यापक प्रवीण कुमार के खाते से 17 जून को लगातार चार बार में 40 हजार रुपये निकल गए। शिकायतकर्ता ने कहा कि उसका एटीएम उसकी जेब में होने के बावजूद उसके भी रुपये निकाले गए यह बात उसे तब पता चली जब उसके मोबाइल नंबर पर रुपये निकाले जाने का संदेश प्राप्त हुआ। प्राध्यापक ने बताया कि जब वह एसबीआइ की ब्रांच में गया तो उसे बताया गया कि यह फ्रॉड ट्रांजेक्शन हुई है आप थाने में शिकायत दें। प्राध्यापक ने मामले में जांच कर उसके 40 हजार रुपये उसे वापस करवाकर तथा दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाने की मांग की है। पुलिस ने दोनों मामलों में शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ धारा 379, 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related posts

किसानों को सरसों का एक भी पैसा नहीं मिला : पूनिया

उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने किया आरटीए कार्यालय का निरीक्षण

Jeewan Aadhar Editor Desk

एनसीसी को कोर्स के रुप में पढ़ाने वाला गुजविप्रौवि पहला विश्वविद्यालय