हिसार

जवाहर नगर के बाद हनुमान व शिव कालोनी से हटाए नाके

आदमपुर (अग्रवाल)
जवाहर नगर के बाद प्रशासन ने शनिवार को हनुमान व शिव कालोनी में लगाए गए नाकों को हटा दिया है। हनुमान कालोनी में 29 मई को दंपति व बेटे की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने मोहल्ले की गलियों को कंटेनमैंट व बफर जोन घोषित कर रखा था। वहीं शिव कालोनी में 1 जून को उपनिरीक्षक की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के नाके लगाए गए थे।

इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने रिपोर्ट नैगेटिव मिलने के बाद 8 जून को दंपति व बेटे और 10 जून को उपनिरीक्षक को अग्रोहा कोविड-19 अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया था। हनुमान व शिव कालोनी में प्रशासन ने यहां बनाए गए कंटेनमैंट व बफर जोन हो समाप्त कर दिया है। आदमपुर राजकीय महाविद्यालय के प्रोफेसर एवं ड्यूटी मेजिस्टे्रट राजेश वर्मा ने बताया कि प्रशासन के आदेश के बाद शनिवार को यहां से रस्सी, बल्लियों के अलावा वैरिकेड्स हटा दिए गए है।

Related posts

मिर्चपुर के फौजी की सड़क दुर्घटना में मौत, गांव में छाया मातम

Jeewan Aadhar Editor Desk

स्वतत्रंता सेनानी, उनके आश्रितों व सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारी हुए सम्मानित

काजला धाम में फूटा कोरोना बम, 5 पुजारी व 5 कर्मचारी मिले पॉजिटिव

Jeewan Aadhar Editor Desk