हिसार

जवाहर नगर के बाद हनुमान व शिव कालोनी से हटाए नाके

आदमपुर (अग्रवाल)
जवाहर नगर के बाद प्रशासन ने शनिवार को हनुमान व शिव कालोनी में लगाए गए नाकों को हटा दिया है। हनुमान कालोनी में 29 मई को दंपति व बेटे की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने मोहल्ले की गलियों को कंटेनमैंट व बफर जोन घोषित कर रखा था। वहीं शिव कालोनी में 1 जून को उपनिरीक्षक की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के नाके लगाए गए थे।

इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने रिपोर्ट नैगेटिव मिलने के बाद 8 जून को दंपति व बेटे और 10 जून को उपनिरीक्षक को अग्रोहा कोविड-19 अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया था। हनुमान व शिव कालोनी में प्रशासन ने यहां बनाए गए कंटेनमैंट व बफर जोन हो समाप्त कर दिया है। आदमपुर राजकीय महाविद्यालय के प्रोफेसर एवं ड्यूटी मेजिस्टे्रट राजेश वर्मा ने बताया कि प्रशासन के आदेश के बाद शनिवार को यहां से रस्सी, बल्लियों के अलावा वैरिकेड्स हटा दिए गए है।

Related posts

शादी से पहले दुल्हे ने की मन की बात

Jeewan Aadhar Editor Desk

किसानों को सरसों का एक भी पैसा नहीं मिला : पूनिया

कालीरावण नहर के पास स्थित सरसों की तेल फैक्ट्री में मालिक को बंधक बनाकर चोरी को दिया अंजाम, मालिक को पीट—पीटकर किया घायल