हिसार

शान्ति निकेतन स्कूल के वार्षिक समारोह में अव्वल छात्र सम्मानित

हिसार,
एम. सी. कॉलोनी स्थित शान्ति निकेतन सीनियर सैकण्डरी स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शान्ति निकेतन विद्यापीठ के वाईस चेयरमैन इंजिनियर साहिल दलाल बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। पुरस्कार वितरण समारोह में कक्षा पहली से बारहवीं तक अपनी-अपनी कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले मेधावी छात्रों को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही पूरे वर्ष के दौरान समय-समय पर होने वाली खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, रंगोली, पोस्टर मेकिंग, भाषण व क्ले मोडलिंग आदि प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे विद्यार्थियों को भी प्रशस्ति पत्र एवं मैडल देकर सम्मानित किया। समारोह में विद्यार्थियों ने पूरे जोश के साथ डांस, गाना, नाटक आदि की विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर भाग लिया ।
इस अवसर पर शान्ति निकेतन विद्यापीठ के चेयरमैन डा. एस. एस. दलाल, मेजर धर्मेश दलाल व गुलशन सेहरा ने सभी विजेता छात्र-छात्राओं को उनकी सफलता की बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस समारोह में स्कूल प्रबंधक कंवल, मैडम शुभ अरोड़ा, मैडम सुनीता बजाज, नुपूर, रेनू, पारुल, नीशू, संगीता, रिंकी, पूजा, सविता व बलजीत इत्यादि सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

Related posts

किसी भी डिपो में प्राइवेट बस लाई गई तो पूरे प्रदेश में होगा रोडवेज का चक्का जाम: किरमारा

Jeewan Aadhar Editor Desk

राजपाल नैन रोडवेज कर्मचारी यूनियन के प्रदेश प्रभारी नियुक्त

Jeewan Aadhar Editor Desk

लोकतांत्रिक अधिकारों पर खुला आक्रमण कर रही है सरकार- कामरेड गोरखपुरिया