बिहार

शादी समारोह हुआ जानलेवा साबित, दुल्हे की मौत—95 मेहमान कोरोना पॉजिटिव

पटना,
पटना से तकरीबन 50 किलोमीटर दूर पालीगंज इलाके में एक शादी समारोह जानलेवा साबित हुआ। 15 जून को एक शादी में शामिल 95 मेहमान कोरोना संक्रमित हो गए। इनमें से 80 लोगों की कोरोना रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई।

जानकारी के मुताबिक, 30 वर्षीय दूल्हा गुरुग्राम में सॉफ्टवेयर इंजीनियर का काम करता था और शादी करने के लिए 12 मई को पटना अपने गांव डीहपाली आया था। इसी दौरान उसके अंदर कोविड-19 के लक्षण पाए गए मगर परिवार वालों ने जांच कराने के बजाए उसकी शादी करवा दी।

शादी के 2 दिन बाद ही उसकी तबीयत काफी बिगड़ गई और पटना एम्स ले जाने के दौरान ही उसकी मौत हो गई। इस पूरे मामले की भनक जब जिला प्रशासन को लगी तो शादी में शरीक हुए सभी मेहमानों की कोरोना जांच कराई गई। जांच के बाद 15 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए और अन्य 80 लोगों का रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आया।

हालांकि, कोविड-19 जांच में दुल्हन संक्रमित नहीं मिली और उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। प्रशासन ने बताया है कि इस पूरे मामले में कोविड-19 के बचाव के नियमों की धज्जियां उड़ाई गई। प्रशासन ने किसी भी विवाह समारोह में केवल 50 लोगों के शिरकत करने की इजाजत दे दी हुई है मगर इस शादी गांव के सैंकड़ों लोग शामिल हुए थे।

Related posts

बिजली के खंभे के लिए गड्ढा खोद रहे थे मजदूर, मिला ‘खजाना’

Jeewan Aadhar Editor Desk

रेप के बाद शेल्‍टर होम की बच्चियों का कराया अबॉर्शन

2 स्कूली बच्चों के SBI बैंक खाते में आए 960 करोड़ रुपए

Jeewan Aadhar Editor Desk