बिहार

फिर गिरी आसमान से बिजली, 11 लोगों की दर्दनाक मौत

पटना,
बिहार में एक बार फिर आसमान से आफत बरसी है। मंगलवार को आकाशीय बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई। राज्य के 5 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से मानवीय क्षति हुई है। राजधानी में पटना 2, छपरा में 5, नवादा में 2, लखीसराय में 1 और जमुई में एक की मौत हुई है।

वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मरने वाले लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वह प्रभावित परिवारों के साथ हैं। नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है।

इससे पहले गुरुवार को बिहार में आकाशीय बिजली गिरने और आंधी-तूफान से भारी तबाही हुई थी। बिजली गिरने से बिहार में 83 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि कई लोग झुलस गए थे। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में भी बिजली गिरने से कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई थी।

Related posts

यहां है 1 रुपए किलो काजू—किशमिश—इलायची, चना दाल की कीमत 199 रुपए

बोधगया दहलाने की साजिश नाकाम, 2 बम को किया गया डिफ्यूज

कोरोना से हुई सिविल कोर्ट के जज की मौत