दुनिया

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस अगले 6 महीने के लिए यूरोप में बैन

इस्लामाबाद,
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के खिलाफ यूरोप में बड़ी कार्रवाई की गई है। EU एयर सेफ्टी एजेंसी ने PIA की उड़ानों पर अगले 6 महीने के लिए रोक लगा दी है। 1 जुलाई से दिसबंर तक PIA की उड़ाने यूरोप नहीं जा सकेंगी। IATA की रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ था कि पाकिस्तान की एयरलाइंस के पायलटों के पास फर्जी लाइसेंस हैं और यात्रियों की सुरक्षा के लिए ये बड़ा खतरा है। IATA की रिपोर्ट के आधार पर ये निर्णय लिया गया है।

आपको बता दें कि वित्तीय संकट से जूझ रही पाकिस्तान इंटरनेशनल एअरलाइंस ने पिछले बृहस्पतिवार (25 जून) को घोषणा की कि इसने ‘‘संदिग्ध लाइसेंस’’ वाले 150 पायलटों को विमान उड़ाने से रोक दिया है। यह घटनाक्रम कराची विमान हादसे की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट आने के एक दिन बाद हुआ है जिसमें हादसे के लिए पायलटों और हवाई यातायात नियंत्रण कर्मियों को जिम्मेदार बताया गया है। पाकिस्तान इंटरनेशनल एअरलाइंस (पीआईए) के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘इतने पायलटों को विमान उड़ाने से रोके जाने से पीआईए का उड़ान परिचालन प्रभावित होगा।’’

उन्होंने कहा कि फर्जी डिग्रीधारक छह पायलटों को पहले ही बर्खास्त किया जा चुका है। जिओ न्यूज ने पीआईए प्रवक्ता के हवाले से कहा कि जो पायलट अपने लाइसेंस को प्रमाणित कराएंगे, उन्हें ड्यूटी पर वापस आने दिया जाएगा। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हमने नागरिक उड्डयन प्राधिकरण से शेष लाइसेंसों की सूची भेजने को कहा है। हमें रिपोर्ट मिल गई है और हम अपना स्तर बेहतर बनाने पर काम कर रहे हैं।’’

पीआईए अध्यक्ष ने नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएए) को पत्र लिखकर संदिग्ध और फर्जी लाइसेंस वाले शेष पायलटों का ब्योरा देने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा, ‘‘फर्जी लाइसेंस वाले सभी पायलटों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वाणिज्यिक परिचालन को सुरक्षित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।’’

Related posts

कोरोना संक्रमण : 1 दिन में दो देशों को पीछे छोड़ भारत पहुंचा चौथे स्थान पर

टैक्सी ड्राइवर की जागी किस्मत, 40 करोड़ रुपये का लगा जैकपॉट

सावधान..हवा से फैल रहा कोरोना वायरस, द लांसेट की रिपोर्ट में दावा