फरीदाबाद

सुशांत राजपूत के जीजा होंगे फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर

फरीदाबाद,
हरियाणा पुलिस में मंगलवार को डीजी स्तर के कई अधिकारियों के तबादले किए गए। बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत के जीजा ओ पी सिंह को फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है। ओ पी सिंह केके राव की जगह लेंगे। केके राव को अब गुड़गांव का कमिश्नर बनाया गया है। इसके अलावा गुरुग्राम के पुलिस कमिश्नर मोहम्मद अकील को हरियाणा का डीजी क्राइम नियुक्त किया गया है।

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत के जीजा ओ पी सिंह सीनियर आईपीएस अधिकारी हैं। वह मुख्यमंत्री दफ्तर (सीएमओ) में स्पेशल ऑफिसर (कम्यूनिटी पुलिसिंग एंड आउटरीच) हैं। आईपीएस ओपी सिंह 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। पॉजिटिव सोच और पॉजिटिव बदलाव के लिए ओ पी सिंह की एक अलग पहचान है। उन्हें प्रदेश में मैराथन और राहगिरी जैसे सफल कार्यक्रम के लिए भी पहचाना जाता है।

वहीं, डीजीपी, क्राइम पी के अग्रवाल को राज्य सतर्कता ब्यूरो महानिदेशक बनाया गया है। साउथ रेंज, रेवाड़ी एडीजीपी डॉ आरसी मिश्रा को हरियाणा पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही एफएसएल, मधुबन के निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है।

Related posts

करंट लगने से मां—बेटे की दर्दनाक मौत

6 लोगों की जान लेने वाले साइको किलर ने की सुसाइड की कोशिश

आलीशान भवनों पर चला बुल्डोजर, देखते ही देखते खाक बहुमंजिला इमारतें

Jeewan Aadhar Editor Desk