बिहार

फिर गिरी आकाशीय बिजली, 20 लोगों की गई जान

पटना,
गुरुवार को आकाशीय बिजली गिरने के कारण 20 लोगों की जान चली गई। इस बात की जानकारी राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग ने दी।

राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने मधेपुरा जिला के सदर प्रखंड, मुरलीगंज, कुमाखंड में वज्रपात गिरने की चेतावनी जारी की गई है। इसके साथ ही लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की गई है। वहीं दूसरी ओर समस्तीपुर में आकाशीय बिजली गिरने से अलग-अलग जगहों पर 5 लोगों की मौत हुई है।

जानकारी के मुताबिक गुरुवार को बिहार के समस्तीपुर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से अलग-अलग जगहों पर 5 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि समस्तीपुर के रोसड़ा में तीन, पूसा के मोरसंड में एक, भुईधारा में भी एक व्यक्ति की मौत हुई है। समस्तीपुर में आकाशीय बिजली से जिन पांच लोगों की मौत हुई है उनमें दो बच्चे भी शामिल हैं।

इससे पहले मंगलवार को भी आकाशीय बिजली गिरने से राज्य में 11 लोगों की मौत हो गई थी। बता दें कि मौसम विभाग ने पहले भी गुरुवार को वज्रपात की संभावना को लेकर अलर्ट जताया था।
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करके कहा था कि अगले कुछ घंटे के भीतर बिहार के मधेपुरा, सहरसा और सुपौल में बारिश और वज्रपात की संभावना है।

Related posts

शादी समारोह हुआ जानलेवा साबित, दुल्हे की मौत—95 मेहमान कोरोना पॉजिटिव

विधायक के बेटे का शव मिला रेलवे पटरी पर, हत्या की आशंका

रेलवे ट्रैक पर मिला जिंदा बम, बारसोई-राधिकापुर रेल सेवा ठप