बिजनेस

कम पूंजी लागत के 5 बड़ी कमाई के काम, केंद्र सरकार करेगी मदद

जीवन आधार बिजनेस डेस्क

केंद्र सरकार ने छोटे उद्यम शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) शुरू की है। इसके तहत लोगों को अपना उद्यम (कारोबार) शुरू करने के लिए छोटी रकम का लोन दिया जाता है। यह योजना अप्रैल 2015 में शुरू हुई थी।

क्या है मुद्रा योजना (PMMY) का मकसद?
केंद्र सरकार की मुद्रा योजना (PMMY)के दो उद्देश्य हैं। पहला, स्वरोजगार के लिए आसानी से लोन देना। दूसरा, छोटे उद्यमों के जरिए रोजगार का सृजन करना।

अगर आप भी अपना कारोबार शुरू करने के लिए पूंजी की समस्या का सामना कर रहे हैं तो केंद्र सरकार की PMMY से आप अपने सपने को साकार कर सकते हैं।

1. पापड़ मैन्युफैक्चरिंग यूनिट
मुद्रा स्‍कीम के तहत आप पापड़ बनाने का काम भी शुरू कर सकते हैं।
कितना चाहिए निवेश— 2.05 लाख रुपए के शुरुआती निवेश से यह कारोबार शुरू हो सकता है।
कितना मिलेगा लोन— पापड़ यूनिट के लिए 8.18 लाख रुपए का लोन मिल सकता है।
सब्सिडी का भी फायदा— पापड़ यूनिट के लिए आपको सरकार की आंत्रप्रिन्‍योर सपोर्ट स्‍कीम के तहत 1.91 लाख रुपए की सब्सिडी भी मिलेगी।

2. लाइट इंजीनियरिंग यूनिट
मुद्रा स्कीम के तहत आप लाइट इंजीनियरिंग (जैसे-नट, बोल्‍ट, वाशर या कील आदि) की मैन्‍युफैक्‍चरिंग यूनिट शुरू कर सकते हैं।
कितना चाहिए निवेश— इस यूनिट को लगाने के लिए आपको 1.88 लाख रुपए की जरूरत पड़ेगी।
कितना मिलेगा लोन— मुद्रा स्‍कीम के तहत बैंक आपको 2.21 लाख रुपए टर्म लोन और 2.30 लाख रुपए वर्किंग कैपिटल के रूप में लोन देगा।
कितना होगा फायदा— एक महीने में करीब 2500 किलोग्राम नट-बोल्‍ट बना सकेंगे। साल भर में खर्च निकालकर करीब 2 लाख रुपए का मुनाफा हो सकता है।

3. करी एंड राइस पाउडर का बिजनेस
भारत में करी एवं राइस पाउडर की डिमांड बढ़ती जा रही है। ऐसे में आप भी यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
कितना चाहिए निवेश— इस बिजनेस के लिए आपको शुरुआती निवेश 1.66 लाख रुपए चाहिए होंगे।
कितना मिलेगा लोन— मुद्रा योजना के तहत आपको बैंक से 3.32 लाख रुपए का टर्म लोन और 1.68 लाख रुपए का वर्किंग कैपिटल लोन मिल जाएगा।
क्या मिलेगा फायदा— इस बिजनेस शुरू करने का फायदा यह है कि इसके लिए आपको किसी अनुभव की जरूरत नहीं होगी। इसका नुस्‍खा मुद्रा बैंक की वेबसाइट पर प्रोजेक्‍ट प्रोफाइल में बताया गया है।

4. वुडन फर्नीचर बिजनेस
अगर आप वुडन फर्नीचर का कारोबार शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए भी मोदी सरकार की योजना आपकी मदद करेगी।
कितना चाहिए निवेश— इस कारोबार को शुरू करने के लिए आपके पास करीब 1.85 लाख रुपए होने चाहिए।
कितना मिलेगा लोन— मुद्रा स्‍कीम के तहत आपको बैंक से कंपोजिट लोन के तहत लगभग 7.48 लाख रुपए का लोन मिल सकता है। इसमें आप फिक्स्ड कैपिटल के तौर पर 3.65 लाख रुपए और तीन माह के वर्किंग कैपिटल के लिए 5.70 लाख रुपए की जरूरत पड़ेगी।
कितना मिलेगा फायदा— इस कारोबार को शुरू करने के बाद से ही मुनाफा मिलना शुरू हो जाएगा। सारे खर्च निकालकर आपको 60 हजार से 1 लाख रुपए का फायदा हो सकता है।

5. कंप्‍यूटर असेंबलिंग बिजनेस
अगर आप कम्प्यूटर से जुड़ा कारोबार करना चाहते हैं तो कंप्‍यूटर असेंबलिंग का काम कर सकते हैं।
कितना चाहिए निवेश— इस कारोबार को शुरू करने के लिए आपको 2.70 लाख रुपए के शुरुआती निवेश की जरूरत पड़ेगी। कितना मिलेगा
लोन— बैंक से आपको 6.29 लाख रुपए का लोन मिल सकता है।
कितना होगा फायदा— साल भर में 630 यूनिट बनाते हैं और उन्‍हें उन्हें बेचकर करीब 3 लाख रुपए तक का मुनाफा हो सकता है। इसके लिए एक निर्धारित कीमत तय करनी होगी।

Related posts

HPCL के साथ खोले अपना पेट्रोल पंप, पहले दिन से होगी जबरदस्त कमाई

सीएनजी और रसोई गैस के आज बढ़ेंगे दाम

सोने में गिरावट और चांदी में बढ़त