फतेहाबाद

अंतर्राष्ट्रीय नशा विरोधी पखवाड़ा दिवस के तहत नशे के प्रति जागरूकता को लेकर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित

जाखल,
उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ के मार्गदर्शन व दिशा निर्देशानुसार जिला में नेहरू युवा केंद्र द्वारा अंतर्राष्ट्रीय नशा विरोधी पखवाड़ा दिवस के अवसर पर ब्लॉक जाखल के गांव साधनवास में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों ने कोरोना संक्रमण से बचाव व नशे के प्रति जागरूक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस बारे विस्तार से जानकारी देते हुए जिला युवा समन्वयक पूनम कुमारी ने बताया कि आयोजित कार्यक्रम के तहत युवाओं को नशे की रोकथाम के लिए पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता करवाई गई। इसके अलावा कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं को नशा न करने की शपथ दिलाते हुए दूसरे युवाओं को जागृत करने का प्रण लिया।
जिला युवा समन्वयक पूनम कुमारी, पवन व संजू राम ने बताया कि कार्यक्रम में युवाओं को नशा न करने की शपथ दिलाते हुए दूसरे युवाओं को जागृत करने का प्रण लिया गया। नशा समाज के लिए कितना खतरनाक है और नशे से परिवार व समाज बर्बाद हो होता है। उन्होंने कहा कि नशा का सेवन करना एक जानलेवा बिमारी है जो शरीर मे दूसरी बीमारियों को बढ़ावा देता है। इसलिए सभी नागरिकों को नशा जैसी बीमारी से दूर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपनी सकारात्मक ऊर्जा का प्रयोग करते हुए राष्ट्र व समाज के नव निर्माण में अपनी अह्म भूमिका निभानी चाहिए।

Related posts

पंचकूला में हिंसा आरोपी रमेश तनेजा फतेहाबाद से गिरफ्तार

Jeewan Aadhar Editor Desk

शमशान घाट के चोर हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद

Jeewan Aadhar Editor Desk

डीसी डा. बांगड़ ने भड़ोलावाली गौशाला में नवनिर्मित शैड व स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सप्लाई का उद्घाटन किया

Jeewan Aadhar Editor Desk