फतेहाबाद

जिला में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव को लेकर सभी प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं : राजीव रंजन

प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर जिला में कोविड-19 के प्रबंधों की समीक्षा की

फतेहाबाद,
हरियाणा पर्यटन विभाग के महानिदेशक एवं जिला के लिए नियुक्त नोडल ऑफिसर राजीव रंजन ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कोविड-19 के संक्रमण के बचाव को लेकर जिला में मास्क, दस्ताने, जांच किट, थर्मल स्कैनर, एंबुलेंस, ऑक्सीजन, आईसोलेशन, सैनेटाइजर आदि आवश्यक वस्तुओं, दवाईयों व उपकरणों का प्रबंध पर्याप्ता मात्रा में रखे, ताकि जरूरत पडऩे पर इनको प्रयोग में लाया जा सके, ताकि कोविड-19 के संक्रमण व्यक्ति का बेहतर ढंग से उपचार किया जा सके।
महानिदेशक ने कहा कि जो व्यक्ति बाहर से आते हैं, उनका नियमित रूप से मेडिकल चैकअप किया जाए और क्वारेंटाइन करने के आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं, ताकि कोविड-19 के संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके। राजीव रंजन ने कहा कि सभी नागरिक सरकार, प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी का पालना करना सुनिश्चित करें। नागरिक अपनी व्यक्तिगत स्वच्छता पर ध्यान दें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन रखें। इसके अलावा नागरिक कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए साबुन व सैनिटाइजर से लगातार हाथ धोते रहे, छींकने और खांसने के दौरान अपना मुंह व नाक टिशु/रूमाल से ढकें, जब आपके हाथ गंदे दिखे तब अपने हाथों को साबुन व सेनिटाइजर और बहते पानी से धोयें, जब आपके हाथ स्पष्ट रूप से गंदे ना हो तब भी अपने हाथों को एल्कोहल आधारित हैंडवॉश या साबुन और पानी से साफ करें, प्रयोग के तुरन्त बाद टिशु को किसी बंद डिब्बें में फेंक दें, स्वस्थ व स्वच्छ खाएं, अपनी रोग प्रतिरोधक शक्ति को मजबूत बनाएं, अगर आप में कोरोना वायरस के लक्षण हैं तो हेल्पलाइन नंबर 01667-230018, 1950, 226024, 297291 पर कॉल करें, अस्वस्थ होने पर डॉक्टर की राय लें, भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। उन्होंने कहा कि नागरिक किसी प्रकार की बिमारी होने पर छुपाए नहीं बल्कि नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर इसकी जांच करवाए।
राजीव रंजन ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता व सतर्कता बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि यदि आपको खांसी व बुखार का अनुभव हो रहा हो तो किसी के संपर्क में न आएं, सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें, अपने हाथों से बार-बार चेहरे, मुंह, आंखों को न छूएं, खेतों की यात्रा, भीड़-भाड़ वाली जगहों जैसे कि मॉल, मेला इत्यादि पर जाने से बचें, लोगों से गले मिलना व हाथ मिलाने से बचें, फ्लू वायरस से दूषित सतहों को न छूएं, इस्तेमाल हुए नैपकिन, टिश्यू पेपर खुले में न फेंके। घरों, सार्वजनिक स्थानों, सरकारी कार्यालयों इत्यादि स्थानों पर दरवाजे, हैंडल इत्यादि को छूने से बचे। सावधानी बरतते हुए अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें और दूसरों को भी इस बारे जागरूक करें।
इस मौके पर उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि नागरिक हस्पतालों में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। ऐहतिहात के तौर पर नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील बार-बार की जा रही है। उन्होंने महानिदेशक को स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 के संक्रमण से बचाव को लेकर किए गए प्रबंधों की जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि आवश्यकता अनुसार बैडों का प्रबंध किया गया है। जिला में 107 ऑक्सीजन बैड उपलब्ध करवाए गए है। टैस्टिंग करने की क्षमता को बढ़ाते हुए 250 किया गया है। जिला में 15 नये डाक्टरों ने ज्वाईन किया है। कोविड-19 के संक्रमण से बचाव को लेकर जारी हिदायतों की पालन न करने वाले व्यक्तियों पर नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। बैठक में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त अजय चोपड़ा, सीटीएम अनुभव मेहता, एसडीएम संजय बिश्रोई, डीआरओ राजेश ख्यालिया, सीएमओ डॉ. मनीष बंसल, आदि मौजूद रहे।

Related posts

व्यापारियों ने लगा दी नरमा—कपास की फसल ​को आग, जमकर लगाए ‘मोदी मुर्दाबाद’ के नारे

Jeewan Aadhar Editor Desk

हवालात से फरार रेखा को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सुभाष बराला पर जमकर बरसे सांसद दुष्यंत चौटाला