मालियों को कोविड-19 से बचाव की दी जानकारी
हिसार,
मानव सेवा समिति के अध्यक्ष विनोद गोयल व उनकी टीम द्वारा निगम के पार्को की देखभाल करने वाले माली एवं सफाई कर्मचारियों के सम्मान में मधुवन पार्क में जलपान का आयोजन किया। इस अवसर पर उन्हें सामाजिक बुराईयों से दूर रहने व कोविड 19 से बचाव के लिये जरुरी जानकारी दी। करीब 50 कर्मचारियों को सोशल डिस्टेंस पर बिठाकर उन्हें जागरुक किया गया। आई.जी. कार्यालय के प्रवक्ता सज्जन कुमार ने उन्हें ड्रग एवं नशे से बचने के उपाय व इस संक्रमित काल में अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा के लिये उनकी भूमिका बारे सविस्तार जानकारी दी। संस्था के लोगों ने इन्हें पॉलिथिन का इस्तेमाल न करने की भी शपथ दिलवाई व उन्हें जूट से बने थैले भेंट किये। समिति के अध्यक्ष विनोद गोयल ने बताया कि समाजसेवा के कार्यों की कड़ी में पार्क के बाहर लगे वाटर कूलर को रिपेयर करवाकर पुन: चालू करवाया गया। इससे पूर्व कुछ समय पहले टाऊन पार्क के वाटर कूलर को भी रिपेयर करवाकर चालू किया गया था ताकि लोगों को ठंडे पानी की सुविधा मिलती रहे।
समाज हित में कार्य करने पर संस्था के सभी पदाधिकारियों का व महत्वपूर्ण जानकारी देने पर पुलिस अधिकारी का कर्मचारियों के प्रधान सुभाष चन्द्र ने आभार प्रकट किया। इस अवसर पर श्यामलाल, राजीव गांधी, नीरज कुमार आदि भी उपस्थित रहे।