हिसार

गौपुत्र सेना व गौरक्षा दल ने सयुंक्त बैठक कर गौसेवा व गौरक्षा पर की चर्चा

हिसार,
गौरक्षा दल हरियाणा की ओर सेे संचालित श्री योगीराज गौसेवा धाम हांसी में गौभक्तो ने बैठक की। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष गौपुत्र अनिल आर्य ने की।
गौरक्षा दल हिसार के जिलाध्यक्ष अनिल आर्य ने बताया कि प्रशासन के सहयोग से हांसी शहर के बीच श्री योगीराज गौसेवा धाम का निर्माण कार्य चल रहा है,जिसमें शैड व चारा गोदाम बनाया जा रहा है। दवाई व चारा तथा पंखे-कुलर, दलिया बनाने के लिए कडा़ही की आवश्यकता है। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि इस गौसेवा के महान कार्य में सहयोग करें जिससे बेसहारा गौवंश को समय पर उपचार मिल सके। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना में घायल गौवंश का उपचार करना हमारा प्राथमिक कार्य रहेगा और जो स्वस्थ गौवंश हैं उनको चारा-पानी की सुविधाएं उपलब्ध कराना। इस अवसर पर गौपुत्र सेना के जिला सचिव प्रदीप भिवाल, अनिल आर्य, राकेश, लखन, भानु, संदीप ढाका, आशिष, अशोक, नितिन, असलम, ढ़ाणी पीरावाली से अनिल, अजय, नवीन, प्रदीप, अजय, गौपुत्र सुनील क्रातिकारी व कपिल आदि मौजूद रहे।

Related posts

आठ साल की बच्ची के दिल की गंभीर बीमारी का किया सफल ऑपरेशन

Jeewan Aadhar Editor Desk

शान्ति निकेतन विद्यापीठ में हरियाणवी गाना ‘प्यार का डिप्लोमा’ की शूटिंग हुई

Jeewan Aadhar Editor Desk

नौनिहालों के उज्ज्वल भविष्य के लिए एनएसएस के स्वयं सेवकों ने संभाली कमान