हिसार

आदमपुर : जवाहर नगर में महिला हुई कोरोना पॉजिटिव

आदमपुर (अग्रवाल)
मंडी आदमपुर में एक महिला संक्रमित मिली है। महिला के संक्रमित मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर का दौरा किया और स्वास्थ संबंधी जांच की।
जानकारी के मुताबिक, जवाहर नगर में भादरा फाटक के पास तंग गली में रहने वाली 65 वर्षीय महिला के पॉजिटिव मिलने से क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने विशेष हिदायत दी है। महिला का सैंपल 11 जुलाई को लिया गया था। महिला के परिजनों के अनुसार कुछ दिन पहले हिसार में एक शादी में जाने के बाद हल्की बुखार आई। बाद में उन्होंने सुना कि शादी में गए कुछ लोगों को कोरोना की शिकायत हुई है। इसके बाद 11 जुलाई को सैंपल दिए। परिवार के 3 लोगों ने सैंपल दिए थे इनमें से 2 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।

Related posts

लुवास के विद्यार्थियों ने ऑल इन्डिया एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी स्पोट्र्स प्रतियोगिता में जीते कई मैडल

Jeewan Aadhar Editor Desk

डेयरी फार्मिंग को सहायक व्यवसाय के रूप में अपनाकर आमदनी में इजाफा कर सकते किसान

प्रजन्नी फाउंडेशन ने कोरोना योद्धाओं के लिए सेनेटाइजर, मास्क व ग्लब्स किये भेंट