आदमपुर (अग्रवाल),
आदमपुर मदर्स प्राइड स्कूल के विद्यार्थियों ने पृथ्वी दिवस पर घर बैठकर पोस्टर बनाए। स्कूल के चेयरमैन धर्मवीर जांगड़ा ने कहा कि लॉकडाऊन से पहले धरती की हालत काफी खराब थी, कुछ जगह हवा इतनी खराब हो गई थी कि सांस तक लेना दूभर हो गया था, किन्तु वर्तमान स्थिति ने मानव को यह अहसास दिला दिया है कि अपने आप को शक्तिशाली मानने वाला मानव प्रकृति के आगे कितना बौना और असहाय है। उन्होंने कहा कि प्रकृति के पास स्वयं को ठीक करने के अपने तरीके हैं, और इस समय वही हो रहा है। घर बैठे विद्यार्थियों ने अपने पोस्टरों के माध्यम से प्रकृति को बचाने तथा वातावरण में प्रदूषण कम करने के उपायों के साथ पृथ्वी बचाने का संदेश दिया।