नारनौंद,
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि मानव जन्म लेकर भी यदि मन में समाज के जरूरतमंद व्यक्तियों के प्रति संवेदनशीलता और परमार्थ की भावना न हो तो ऐसे मानव जीवन को संपूर्ण नहीं कहा जा सकता है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज गांव खांडा खेड़ी में वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु द्वारा आयोजित 151 बेटियों के सामूहिक विवाह कार्यक्रम के पहले दिन बतौर मुख्यातिथि उपस्थितजन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने आज विवाह बंधन में बंधे 60 नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए उनके सुखद भविष्य की कामना की और इस आयोजन के लिए वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु व परममित्र मानव निर्माण संस्थान के प्रयासों की दिल खोलकर सराहना की।
मुख्यमंत्री ने गांव खांडा खेड़ी में संस्थागत कार्यों के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से 1 करोड़ रुपये देने की घोषणा की। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि पहुंचे महिला एवं बाल विकास मंत्री कविता जैन व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने अनुदान स्वरूप 21-21 लाख रुपये देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने विभागीय योजनाओं के तहत प्रत्येक नव विवाहित जोड़े को 1 लाख 1 हजार रुपये की आर्थिक सहायता के चेक भी प्रदान किए। उन्होंने नव दंपतियों को कन्या भू्रण हत्या न करने, स्वच्छता को अपनाने तथा समाज सेवा के कार्यों में सहयोग की शपथ भी दिलवाई।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 880 लाख रुपये की लागत से गांव भकलाना में बने आईटीआई भवन, 780 लाख रुपये की लागत से गांव राखी शाहपुर में बने आईटीआई भवन तथा माजरा प्याउ में 450 लाख रुपये से आईटीआई के नए खंड का उद्घाटन किया। उन्होंने सिसाय बोलान में 831 लाख रुपये से 8 एकड़ में बनने वाली आईटीआई तथा गांव खांडा खेड़ी में 34 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले मुर्राह अनुसंधान एवं कौशल विकास केंद्र का शिलान्यास भी किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है। प्रदेश सरकार ने अपना पिछला बजट 1.15 लाख करोड़ रुपये का पेश किया था जो पूर्ववर्ती सरकार के अंतिम बजट से लगभग दोगुना था। उन्होंने कहा कि प्रदेश में धन की कमी पहले भी नहीं थी लेकिन पूर्ववर्ती सरकारों के समय यह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता था। लेकिन वर्तमान सरकार ने प्रदेश के सभी 90 हलकों का समान विकास करवाकर सबका साथ सबका विकास के अपने नारे को सार्थक किया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने महिलाओं के उत्थान के लिए अनेक कार्य किए हैं। बेटियों को शिक्षित करने के लिए प्रदेश में हर 20 किलोमीटर पर एक महिला कॉलेज खोलने की घोषणा के अनुरूप सरकार द्वारा अब तक 20 कॉलेज खोले जा चुके हैं जबकि 9 कॉलेज खुलने शेष हैं जिनके लिए प्रक्रिया चल रही है। छात्राओं को शिक्षण संस्थानों तक पहुंचाने के लिए छात्रा परिवहन सुरक्षा योजना के तहत बस सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर शुरू किए गए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान में प्रदेश के हर वर्ग के सहयोग के चलते आज प्रति हजार बेटों पर बेटियों की जन्म दर 850 से बढ़कर 921 हो गई है। वर्तमान सरकार बनने के समय प्रदेश में 1 महिला थाना था लेकिन सरकार ने प्रत्येक जिला व उपमंडलों में 29 महिला थाने खोले हैं जहां महिलाओं की सहायता के लिए सभी महिला कर्मी तैनात हैं। बेटियों को छेड़खानी की घटनाओं से बचाने के लिए दुर्गा शक्ति रैपिड एक्शन फोर्स का गठन करते हुए दुर्गा एप बनाया है। उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को चूल्हे के धुएं से मुक्ति दिलाने के लिए घर-घर तक गैस सिलेंडर पहुंचाए गए हैं। 26 जनवरी तक हर घर तक गैस सिलेंडर पहुंचाने का लक्ष्य पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने 3000 गांवों के पिछले बिजली बकाया को खत्म करके 24 घंटे बिजली देनी शुरू की है। धीरे-धीरे प्रदेश के प्रत्येक गांव को 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाने का संकल्प पूरा किया जाएगा।
वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार समाज के सुधार और इसे सही दिशा देने में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रही है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसे सामाजिक अभियान चलाकर समाज में नई चेतना पैदा की गई है। इसी का परिणाम है कि हमारी बेटियों ने हर क्षेत्र में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि वैदिक संस्कृति और आर्य समाज के प्रभाव वाले इस इलाके में बच्चों की पढ़ाई के लिए एक भी कॉलेज नहीं था लेकिन वर्तमान सरकार ने यहां चार कॉलेज, चार आईटीआई, अत्याधुनिक अस्पताल का निर्माण करवाया गया है। इतना ही नहीं सरकार ने सड़कों, नहरों को नया जीवन दिया है।
महिला एंव बाल विकास मंत्री कविता जैन ने कन्यादान को महादान बताया। उन्होंने कहा कि आज इतनी अधिक संख्या में जरूरतमंद परिवारों की बेटियों का कन्यादान करके वित्तमंत्री ने एक नया उदाहरण समाज के समक्ष प्रस्तुत किया है। बेटी के जन्म के साथ ही उसके मां-बाप के मन में यह सोच भी पैदा हो जाती है कि बेटी का विवाह भी करना है। जरूरतमंद व गरीब वर्ग को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए सरकार द्वारा मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद जब नरेंद्र मोदी ने यह आंकड़ा देखा कि आजादी के 70 साल बाद भी बेटियों को गर्भ में मारा जा रहा है तो उन्होंने बेटियों की सुरक्षा के लिए हरियाणा की धरती से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत की जिसके बेहतर परिणाम आज हम सबके सामने हैं। इसी के चलते आज बेटियों के संबंध में प्रदेशवासियों की सोच में भी बदलाव आया है। उन्होंने नवनिवाहित जोड़ों के सुखद भविष्य की कामना करते हुए उन्हें सरकार की कौशल विकास व ऋण योजनाओं का लाभ उठाकर आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि परमात्मा ताकत व सामर्थ्य तो बहुत लोगों को देता है लेकिन इनका इस्तेमाल समाज हित में करने का जज्बा सबमें नहीं होता। वित्तमंत्री के मन में इस भावना और ताकत का पैदा होना उन पर परमात्मा की अपार कृपा का उदाहरण है जिसके माध्यम से गरीब की बेटियों को सम्मान देने का विशेष उपक्रम उनके द्वारा किया गया है। उन्होंने कहा कि हम अक्सर कैप्टन अभिमन्यु द्वारा किए जा रहे समाजहित व जरूरतमंदों की भलाई के कार्यों के समाचार पढ़ते हैं। उन्होंने नवदंपतियों का जीवन मंगलमय होने की कामना की।
परममित्र मानव निर्माण संस्थान के अध्यक्ष कैप्टन रूद्रसेन ने बताया कि इस संस्थान की स्थापना उनके दिवंगत पिता चौ. मित्रसेन आर्य द्वारा 21 वर्ष पूर्व 1997 में की गई थी। उन्होंने संस्थान द्वारा पिछले एक वर्ष के दौरान करवाए गए समाजहित के कार्यों की विस्तार से जानकारी देते हुए नव विवाहित बेटियों से आह्वान किया कि वे उनके घर को आगे भी अपना घर समझें। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन रामनिवास शर्मा ने किया।
सामूहिक विवाह समारोह में नव दंपतियों को अल्मारी, गैस सिलेंडर व चूल्हा, कुर्सी, मेज, चादर, तकिया, कंबल, सिलाई मशीन, आभूषण, कूलर, चटाई, कपड़े व अन्य घरेलू सामान दिया गया। बारातियों व अन्य उपस्थितगण के लिए देसी घी के पकवान व भोजन की व्यवस्था की गई थी।
इस अवसर पर वित्तमंत्री की माता परमेश्वरी देवी, पूर्व मंत्री अत्तर सिंह सैनी, अजय सिंधू, उपायुक्त अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक विरेंद्र विज, एचपीएससी सदस्य डॉ. कुलबीर छिकारा, रजिस्ट्रार राजबीर मोर, पंडित महाबीर शर्मा, राजेंद्र लांबा, सुरेश एमसी, प्रो. मनदीप मलिक, डॉ. राजबीर पांडे, अश्विनी खांडा, प्रेम वर्मा, सतपाल मल्हान, सत्यपाल श्योराण, नरेश वर्मा व सिंधू परिवार के सदस्यगण तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद थे।
next post