हिसार

बच्चों से जुड़े मामलों का जल्द करवाएं समाधान : उपायुक्त

उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बाल कल्याण समिति की त्रैमासिक बैठक में की जेजे एक्ट व पोक्सो एक्ट के मामलों की समीक्षा

हिसार,
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने आज लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस कक्ष में जुवेनाइल जस्टिस एक्ट व पोक्सो एक्ट के मामलों की समीक्षा के लिए आयोजित त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि बच्चों से जुड़े मामलों की जांच प्रक्रिया को यथासंभव तेज करते हुए इनका जल्द समाधान करवाया जाए। उन्होंने बच्चों से जुड़े मामलों की समीक्षा करते हुए इनके संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उपायुक्त ने बाल कल्याण समिति के पास विचाराधीन मामलों की जानकारी ली और उनकी नवीनतम स्थिति के बारे में पूछा। उन्होंने कहा कि बच्चों के अधिकारों के लिए जुवेनाइल जस्टिस एक्ट व पोक्सो एक्ट बहुत प्रभावशाली है और बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराधों में पीडि़तों को न्याय दिलाने में काफी कारगर हैं लेकिन इसके साथ ही यह भी जरूरी है कि बच्चों की भलाई के मद्देनजर इन कानूनों का समुचित इस्तेमाल किया जाए। बच्चों को शीघ्र व समुचित न्याय दिलाने के लिए बाल कल्याण समिति का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि बाल कल्याण समिति, बाल संरक्षण अधिकारी तथा महिला एवं बाल विकास विभाग आपसी समन्वय के साथ बच्चों से जुड़े मामलों का समाधान करवाएं और उन्हें न्याय दिलवाएं। बच्चों की भलाई, बाल मन की संवेदनशीलता और इनके भविष्य की सुरक्षा को देखते हुए इनसे जुड़े मामलों को सावधानी से हैंडल करना आवश्यक है। बैठक में जेजे एक्ट के सैक्शन 27 (8) के प्रावधानों व इसके अंतर्गत की जाने वाली कार्रवाई पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी सुनीता यादव, बाल कल्याण समिति के चेयरमैन पुनीत गर्ग, लीगल कम प्रोबेशन ऑफिसर देवेंद्र व डीसीपीओ कमलेश सहित अन्य अधिकारी व समिति सदस्य भी मौजूद थे।

Related posts

आदमपुर : खाना खाकर परिजनों के पास सोई छात्रा हुई लापता

रेस्क्यू ऑपरेशन : अग्रोहा मेडिकल ले जायेगा नदीम, ट्रैफिक व्यवस्था को किया फुल—प्रूफ

सशक्त समाज के लिए लैंगिक समानता जरूरी : डॉ. सतीश

Jeewan Aadhar Editor Desk