हिसार

पशुपालक डेयरी का व्यवसाय शुरू करके अनुदान का लाभ प्राप्त करें : उपायुक्त

हिसार,
उपायुुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा है कि पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा जिले में दुग्ध उत्पादन में बढ़ोतरी करने तथा बेरोजगार नवयुवकों को स्वरोजगार से जोडऩे के लिए डेयरी से संबंधित विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हंै।
उपायुक्त ने बताया कि विभाग द्वारा हाईटेक मिनी डेयरी स्कीम के तहत सामान्य वर्ग के व्यक्ति 4, 10, 20 तथा 50 दुधारू पशुओं की डेयरी स्थापित कर सकते हैं। विभाग द्वारा 4 व 10 दुधारू पशुओं (भैंस/गाय) की डेयरी स्थापित करने वाले पशुपालकों को 25 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि 20 व 50 दुधारू पशुओं की डेयरी पर ब्याज की सब्सिडी देने का प्रावधान दिया गया है। इस योजना के तहत अनुसूचित जाति से जुड़े व्यक्तियों के लिए 2/3 दुधारू पशुओं की डेयरी स्थापित करने पर 50 प्रतिशत अनुदान का लाभ दिया जाएगा।
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि विभाग द्वारा भेड़, बकरी तथा सुअर पालन के लिए भी डेयरियां स्थापित करवाई जा रही हंै। सुअर पालन का व्यवसाय करने वाले अनुसूचित जाति के व्यक्तियों के लिए 50 प्रतिशत अनुदान देने का प्रावधान किया गया है। इसके अतिरिक्त भेड़/बकरियों की डेयरी करने वाले व्यक्तियों को 90 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि डेयरी पालन का व्यवसाय करने के इच्छुक व्यक्तियों को सरल पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण करते समय परिवार पहचान-पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, कैंसल चैक तथा बैंक की एनओसी अपलोड करनी होगी। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए किसी भी कार्य दिवस में संबंधित अधिकारियोंं से संपर्क स्थापित किया जा सकता है।

Related posts

शराब की बिक्री की चिंता छोडक़र सरकार जनता के हितों की सोचें : राममेहर घिराये

कमजोर प्रदर्शन वाले स्कूलों को अच्छे परिणाम के लिए तैयार करने के निर्देश

शादी समारोह में आए युवक की बाइक चोरी

Jeewan Aadhar Editor Desk