हिसार

OLX पर चले थे कमाई करने, 54,996 की लगी चपत

हिसार,
ओएलएक्स पर स्टडी टेबल बेचने के चक्कर में सेक्टर 13 पी वासी डॉ. बिमल प्रसाद जैन ने 54 हजार 996 रुपये गंवा दिए। इन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज करवाया है। पुलिस को डॉ. बिमल प्रसाद जैन ने बताया कि ओएलएक्स पर स्टडी टेबल बिक्री के लिए पोस्ट डाली हुई थी। मेरे पास किसी का फोन आया था। उसने कहा कि टेबल खरीद रहा हूं। ऑनलाइन पेमेंट कर दूंगा। उसके लिए मेरे डेबिट कार्ड्स की डिटेल्स मांगी।

मैंने गलती से पीएनबी खाते के डेबिट कार्ड की गोपनीय जानकारी साझा कर ली। उसने कहा कि इससे काम नहीं बना। दूसरे कार्ड की डिटेल दें। तब एचडीएफसी खाते के कार्ड की जानकारी साझा कर दी। आरोप है कि कुछ देर बाद पीएनबी खाते से 4999 व 9999 रुपयों की दो ट्रांजक्शन हुई। इसके बाद एचडीएफसी खाते से 19999 और 19999 की 2 ट्रांजक्शन करके 54 हजार 996 रूपए निकाल लिए।

Related posts

संजीवनी अस्पताल से हटाए गए कर्मचारी 18 को रणनीति तय करेंगे

Jeewan Aadhar Editor Desk

उपायुक्त कार्यालय पर भूख हड़ताल करके किसानों ने दिया धरना

Jeewan Aadhar Editor Desk

ट्रक ने स्कूल बस को पीछे से मारी टक्कर, बड़ा हादसा टला

Jeewan Aadhar Editor Desk