देश

सरकारी कोठी में चली गोलियां, इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर की मौत

नई दिल्ली,
तुगलक रोड इलाके के लोधी एस्टेट में सरकारी कोठी नंबर 61 में गोली लगने से 2 CRPF जवान की मौत हो गई। शुक्रवार रात करीब 10.30 बजे तुगलक रोड थाने की पुलिस को ये जानकारी मिली। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि एक इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर जमीन पर पड़े थे और उनको गोली लगी हुई थी, दोनों की मौत हो चुकी थी। जानकारी के मुताबिक CRPF के सब इंस्पेक्टर करनैल सिंह ने इंस्पेक्टर दशरत सिंह को गोली मार दी और फिर सब इंस्पेक्टर ने भी खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

शुरुआती जांच में पता चला कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। इस बात से नाराज होकर सब इंस्पेक्टर ने इंस्पेक्टर को गोली मार दी और फिर खुद को भी अपने हथियार से ही गोली मार ली। अब पुलिस कोठी में रहने वाले लोगों से मामले को लेकर पूछताछ कर रही है।

Related posts

कांग्रेस में राहुल का सबसे बड़ा बदलाव, बनाएंगे नई कार्यसमिति

Jeewan Aadhar Editor Desk

कोयला घोटाला: झारखंड के पूर्व सीएम मधु कोड़ा आपराधिक साजिश रचने के दोषी करार

Jeewan Aadhar Editor Desk

गुजरात में आज वोटरों की बारी, पहले चरण में 89 सीटों पर डाले जाएंगे वोट