आदमपुर(अग्रवाल)
सीसवाल धाम स्थित शिवालय मंदिर में हिसार के मंडल के आयुक्त विनय सिंह ने पहुंचकर जलाभिषेक किया। इस दौरान आयुक्त विनय सिंह ने प्राचीन मंदिर के किए जा रहे जीर्णोंद्धार कार्य की जानकारी ली। मंदिर कमेटी प्रधान घीसाराम जैन ने बताया कि जन सहयोग से कुछ साल बाद मंदिर का जीर्णाेद्धार कार्य पूरा जाएगा जिससे यह मंदिर देश-विदेश में विख्यात होगा। यह शिवालय मंदिर अपनी कई विशेषताओं और अद्भूत वातावरण के चलते देशभर में अपनी विशिष्ट पहचान रखता है।
इस दौरान उन्होंने अतिथियों को धाम की महिमा और इतिहास के बारे में विस्तार से बताया। अतिथियों को मंदिर कमेटी प्रधान घीसाराम जैन, तरसेम गोयल, अजीत सिंह व रोहताश गर्ग आदि ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर गौशाला के सरंक्षक तरसेम गोयल, शेर सिंह सैनी, सरपंच घीसाराम, सरपंच मोमनराम सैनी, रोहताश अग्रवाल, पूर्व पंचायत अधिकारी अजीत सिंह, रोहताश सैनी, भजनलाल, दलीप सिंह आदि मौजूद रहे।