हिसार

हिसार में 25 नए कोरोना के मरीज मिले, बुजुर्ग से लेकर बच्ची तक मिली पॉजिटिव

हिसार,
जिले में बुधवार काे जिले में 25 काेराेना पाॅजिटिव पाए गए। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में फिलहाल काेराेना एक्टिव केसाें की संख्या 271 है। इसके अलावा 605 काे डिस्चार्ज किया जा चुका है। स्वास्थ्य विभाग की टीम पाॅजिटिव लाेगाें की हिस्ट्री जुटाने में लगी है। इसके अलावा कई स्थानाें से काेराेना जांच के लिए सैंपल लिए गए।

आदमपुर के पीएनबी के पास रहने वाले 45 वर्षीय व्यक्ति, 15 साल का किशाेर, 40 वर्षीय महिला, 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला, 20 वर्षीय युवक, हिसार के उत्तम नगर की 39 वर्षीय महिला, प्राेफेसर काॅलाेनी में रहने वाला 38 वर्षीय व्यक्ति, 22 वर्षीय युवक, 26 वर्षीय युवक, बुडाना गांव निवासी 27 वर्षीय युवक, मुल्तानी चाैक निवासी 57 वर्षीय महिला, मिल गेट निवासी 48 वर्षीय व्यक्ति, यहीं का 32 साल का युवक, आजाद नगर का रहने वाला 28 वर्षीय युवक, सेक्टर 14 का रहने वाला 19 साल का युवक, आजाद नगर निवासी 40 साल का व्यक्ति, सेक्टर 14 निवासी 24 साल का युवक पॉजिटिव पाया गया।

वहीं लाडवा निवासी 26 वर्षीय महिला, शिव नगर निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति, फ्रेंडस काॅलाेनी निवासी 19 साल का युवक, सेक्टर 14 की चार साल की बच्ची, हिसार की मंडी के पास रहने वाला 56 वर्षीय व्यक्ति, न्यू ऋषि नगर निवासी 27 साल का व्यक्ति, शांति नगर निवासी 60 साल की महिला, नागाेरी गेट निवासी 71 साल की महिला समेत 25 काेराेना पाॅजिटिव पाए गए है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सब्जी मंडी के अलावा आजाद नगर समेत कई स्थानाें पर सैंपलिंग की। सैंपल जांच के लिए अश्व अनुसंधान संस्थान भेजे गए।

Related posts

रेस्क्यू ऑपरेशन हुआ पूरा, सुरक्षित निकाला गया नदीम, गांव में खुशी की लहर

Jeewan Aadhar Editor Desk

कर्मचारियों को कार्यवाही का भय दिखाकर हड़ताल नहीं तोड़ पाएगी सरकार: कमेटी

हिसार के बिश्नोई मंदिर में बिश्नोई समाज संस्कार परीक्षा एक जून को