हिसार

आदमपुर क्षेत्र में पहुंचा टिड्डी दल वापिस राजस्थान की तरफ मुड़ा

आदमपुर (अग्रवाल)
बुधवार दोपहर को हरियाणा-राजस्थान की सीमा के गांव चौधरीवाली में टिड्डी दल पहुंच गया, फिर यहां से वापस राजस्थान की तरफ मुड़ गया।
इससे पहले गांव में टिड्डी दल पहुंचने की सूचना मिलने पर कृषि विज्ञान केंद्र सदलपुर के संयोजक डॉ. नरेंद्र कुमार, कृषि व किसान कल्याण विभाग, खंड कृषि अधिकारी डॉ. वीरभान, डॉ. अजय हंस अन्य अधिकारियों सहित गांव में पहुंचे। डॉ. नरेंद्र कुमार ने बताया कि टिड्डी दल गांव के ऊपर से उड़ता देखा गया है और यहां से वापस उड़ गया है।

उन्होंने बताया कि उनकी टीम ने अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ गांव चौधरीवाली, बासड़ा, भैरियां, तेलनवाली, मोड़ाखेडा, बांडाहेडी, काबरेल, खारिया, डोभी सहित अन्य गांवों का दौरा किया।

रात में सफर नहीं करता टिड्डी दल
टिड्डी दल रात्रि को एक स्थान से दूसरे स्थान के लिए सफर नहीं करता, बल्कि सूर्यास्त होते ही खेतों में बैठ जाता है। उसी समय इस पर कीटनाशकों का प्रयोग करके इसे समाप्त किया जा सकता है।

Related posts

मुख्यमंत्री मनोहर लाल बोले—पंजाबी जाति नहीं, संस्कृति है

कुलदीप बिश्नोई ने पदक विजेता किरण गोदारा का किया स्वागत

सीसवाल में भारत विकास परिषद के स्थापना दिवस पर शिविर में 51 ने किया रक्तदान

Jeewan Aadhar Editor Desk