उत्तर प्रदेश बिजनेस

श्रीराम लगा रहे हैं प्रॉपर्टी डीलरों की नैय्या पार, मंदी में खुला बिजनेस का रास्ता

अयोध्या,
बाहर के लोग अब घर और कारोबार के लिए जमीन तलाश रहे हैं। भूमि खरीदी-बिक्री विभाग में सब रजिस्ट्रार एसबी सिंह ने बताया कि अयोध्या से सटे तीन गांवों मांझा, बरेहटा और सहजनवां में कई प्रोजेक्ट के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

पिछले साल 9 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद यहां जमीन के सौदे 20% और दाम चार गुना तक बढ़े हैं। 600 एकड़ में राज्य सरकार की सबसे बड़ी नव्य अयोध्या टाउनशिप, 200 एकड़ में इक्ष्वाकु सिटी प्रस्तावित है। अंतरराष्ट्रीय रामलीला स्थल, राम-शोध केंद्र जैसे प्रोजेक्ट के लिए भी भूमि चाहिए।

क्रेडाई सूत्रों के मुताबिक अयोध्या में दो फाइव स्टार होटल, 20 थ्री या फोर स्टार होटल खुलने की संभावना है। पांच से सात साल में 15 से 30 लाख रु. वाले 5000 फ्लैट की मांग हो सकती है। ऐसे प्रोजेक्ट में करीब 15 डेवलपर्स ने रुचि दिखाई है।

Related posts

GST: पुरानी कारों, स्कूल बस सेवा समेत इन 82 चीजों-सेवाओं पर राहत, देखें पूरी लिस्ट

डॉलर के मुकाबले 15 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा रुपया, 67.13 पर बंद

दीपावली और दुर्गापूजा करेगी चीनी को महंगा—जानें पूरी रिपोर्ट