देश

कलियुग : पिता ने नहाते वक्त बनाया बेटी का VIDEO

रांची,
नामकुम थाना क्षेत्र में एक पिता और बेटी के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां सौतेले पिता पर उसकी बेटी ने नहाते वक्त वीडियो बनाने का आरोप लगाया है। जानकारी के मुताबिक, जब पीड़िता अपने बाथरूम में नहाने पहुंची तो, अचानक से उसकी नजर शैम्पू के पीछे किसी चमकती चीज में पड़ी।

उस चीज को देखने की उत्सुकता हुई और जब पीड़ित ने शैम्पू की बोटल हटाई तो मानो उसके पैरों तले जमीन खिसक गया हो। क्योंकि एक मोबाइल के कैमरे से बाथरूम के अंदर की हर हलचल रिकॉर्ड हो रही थी।

इसके बाद पीड़िता के सौतेले पिता को जब इस बात की जानकारी हुई कि, उसकी करतूत का पर्दाफाश हो चुका है तो, उसने तुरंत ही मोबाइल से सारे रिकॉर्ड मिटा दिए।

इधर, शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, इस पूरे घटना और आरोपी पर लगाए गए आरोप को शख्स मिसअंडरस्टैंडिंग बता रहा है, लेकिन मोबाइल रखने की बात उसने स्वीकार की है।

Related posts

CM को महिलाओं ने घेरा, कहा- यहां से भागो वरना पत्थर मारेंगे

दिल्ली में 48 घंटे का बंद, 7 लाख दुकानें रहेंगी बंद, 5 हजार जगहों पर होगा प्रदर्शन

हम भगवान राम नहीं हैं जो दलितों के साथ खाना खाने से वे पवित्र हो जाएंगे : उमा भारती