देश

कोविड सेंटर में लगी आग, 7 की मौत – 30 को बचाया

विजयवाड़ा,
शहर में स्थित होटल स्वर्ण पैलेस में आग लग गई। मौके पर फायर टेंडर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। इस होटल का इस्तेमाल कोविड सेंटर के रूप में किया जा रहा था। लोगों को बचाने का काम किया जा रहा है। होटल में 40 लोगों के होने की खबर है। इसमें 30 कोरोना मरीज हैं और 10 लोगों का हॉस्पिटल स्टाफ है। इसमें 7 लोगों की मौत हो गई है और 30 लोगों को बचा लिया गया है।


आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने इस घटना पर दुख जताया है। इसके साथ उन्होंने घटना की जांच के आदेश भी दे दिए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि एक निजी अस्पताल ने होटल को किराए पर लिया था, शुरुआती जांच में पता चला है कि यहां कोरोना मरीजों को इलाज के लिए रखा गया था।

आदमपुर में 17 कोरोना के एक्टिव मरीज, बोगा मंडी में सबसे अधिक

Related posts

रामजन्म भूमि विवाद : जानें 1526 से लेकर 2020 तक की पूरी कहानी

EVM हैक करने पहुंचे CPM और NCP के प्रतिनिधि

फिर पुलिसकर्मी से उलझे रामपाल समर्थक