हिसार

आदमपुर में 17 कोरोना के एक्टिव मरीज, बोगा मंडी में सबसे अधिक

आदमपुर(अग्रवाल)
आदमपुर में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अब तक कुल 2083 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। वर्तमान समय में 17 कोरोना पॉजिटिव केस है। आदमपुर नागरिक अस्पताल के एसएमओ डा.मुकेश कुमार ने बताया कि इस समय 17 केस एक्टिव है। इनमें से 4 होम आइसोलेशन में है। 17 में से 1 मरीज लक्षण वाला और 16 बिना लक्षण के है। बोगा मंडी में इस समय सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज है।

डा. मुकेश कुमार ने एक बार फिर आमजन से सर्तकता बरतने और विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा मास्क और सोशल डिसटेंसिंग का पालन अब हमें अपनी आदतों में शुमार करनी होगी।

Related posts

….तो शायद बच जाती गोबिंद जान

भगवान श्रीकृष्ण जी ने कंस का वध करके बुराई का अंत किया : गर्ग

कोराना का खतरा अभी बरकरार, लापरवाही न बरतें लोग, जरूरी एहतियातों का पालन करें : राजेश हिन्दुस्तानी