फतेहाबाद

फतेहाबाद : डेढ़ घंटे की बारिश ने डूबा दिया शहर

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
शहर में सुबह से हो रही बरसात के कारण शहर में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गया। सड़कों पर करीब दो फुट तक पानी भर गया। वहीं गलियों में खड़ी गाड़ियां भी पानी में डूब गई। हालात बाढ़ जैसे हो गए। राहत ये रही कि डेढ़ घंटे के बाद बरसात बंद हो गई।

डेढ़ घंटे की बरसात ने जिला प्रशासन की तैयारी की पोल खोल दी है। अरोड़वंश धर्मशाला में अभी तक पानी की निकासी नहीं हो पाई है। शहर की तमाम गलियां व सड़कें तालाब के रूप में तबदील हो गई। बरसात सुबह हाेने कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामान करना पड़ा। इस कारण लोग अपने कार्यालय में देरी से पहुंच सके।

शहर के जवाहर चौक की बात की जाए तो यहां बंद पड़ी दुकानों में पानी भर गया। जिस कारण इलेक्ट्रोनिक की दुकान में पड़े पंखों में पानी घुस गया जिससे हजारों रुपये का नुकसान भी हुआ है। वही मौसम विभाग के पूर्वानुमान भी जिले को डरा रहा है। 19 से 21 अगस्त तक फिर से बरसात होगी। अगर फिर ऐसी बरसात हुई तो नुकसान अधिक होगी।

वही शहर निवासी हरदीप सिंह का कहना है कि हर बार की तरह इस बार भी शहर में थोड़ी सी बरसात के कारण बाढ़ जैसे हालात हो गए। प्रशासन के दावे हवा हवाई साबित हो रहे है।

Related posts

भवन निर्माण कार्यों को करने पर कोई रोक नहीं रहेगी : डीसी

डीसी ने की अपील, कहा-हैंडवॉश कर ही लघु सचिवालय में प्रवेश करें

Jeewan Aadhar Editor Desk

स्कूल बस से टकराई टाटा एस, छात्र की बाजू कटकर हुई अलग

Jeewan Aadhar Editor Desk