उत्तर प्रदेश

कमिश्नर के परिवार पर कोरोना का कहर, मां—बाप की मौत

आगरा,
कोरोना वायरस का कहर लगातार देश में बढ़ता जा रहा है। आगरा के कमिश्नर अनिल कुमार के परिवार पर कोरोना कहर बनकर टूटा है। पिछले 24 घंटे में अनिल कुमार के माता और पिता की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई।

रविवार को आगरा कमिश्नर के पिता की कोरोना वायरस के कारण मौत हुई थी और अब सोमवार को उनकी माता का भी निधन हो गया। दोनों ही कोरोना वायरस से संक्रमित थे और अस्पताल में भर्ती थे।

आपको बता दें कि आगरा कमिश्नर के परिवार में उनकी माता, पिता और बहन कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। इस दौरान अस्पताल में माता और पिता का निधन हो गया। आगरा यूपी के उन शहरों में शामिल है जो शुरुआत में कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट बनकर उभरा था।

Related posts

आधी मूंछ काटी..सिर पर बनाया चौहारा..फिर घुमाया बस्ती—बस्ती—जानें क्यों

प्रेमी संग मिलकर पति का किया कत्‍ल, घर में दफनाया, 8 माह बाद खुला राज

दिव्यांग बच्चे देंगे स्वच्छ भारत का संदेश, ब्रजवुड फिल्म अार्टिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले बनी स्वच्छ भारत फिल्म