हिसार

आदमपुर : सोमवार-मंगलवार बंद को लेकर दुकानदारों में असमंजस की स्थिति

आदमपुर (अग्रवाल)
सरकार द्वारा शनिवार व रविवार को दुकानें खुली रखने और सोमवार व मंगलवार को शहरी क्षेत्र की दुकानें बंद रखने के आदेश के बाद कस्बे के दुकानदारों में असमंजस की स्थिति बनी है। दुकानदारों का कहना है कि आदमपुर मंडी में ग्राम पंचायत है और शहर की बजाए गांव में आता है। सरकार ने लॉकडाऊन के आदेश शहरी क्षेत्र के लिए लागू किए है इसलिए दुकानें खुलनी चाहिए। कुछ दुकानदारों ने कहा कि बाजार में वैसे भी काम नही है। इसलिए लॉकडाऊन का कोई औचित्य भी नही है।

पहले ही लॉकडाऊन के बाद दुकानदार मंदी की मार झेल रहे है। इसलिए सरकार को ग्रामीण एरिया में लॉकडाऊन नही लगाना चाहिए। वहीं कुछ दुकानदारों ने कहा कि सही मायने में लॉकडाऊन पूर्णतया बंद होने से लगता है। बाजार बंद के दौरान सभी दुकानदार झंूड बनाकर बैठे रहते है जिससे संक्रमण का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है। सरकार को अगर लॉकडाऊन लगाना है तो इसका पालन सख्ती से करवाना चाहिए। वहीं कुछ लोगों ने कहा कि अगर सरकार वास्तव में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए ही यह निर्णय कर रही है तो सबसे पहले राजनीतिक कार्यक्रम भी बंद होने चाहिए। नेताओं की सभा व कार्यक्रम पर तुरंत रोक लगे। लोगों के बीच नेताओं की आवाजाही बंद करे। आज सबसे ज्यादा नेता ही संक्रमण के शिकार हो रहे है। सामाजिक दूरी के नियम सभी के लिए बराबर होने चाहिए।

Related posts

एचएयू गांवों में बांटेगा कोरोना दवाइयों की किट, प्रथम चरण में छह गांवों को लिया गोद

राष्टï्र के प्रहरियों का कर्ज नहीं उतार सकते, लेकिन फर्ज तो अदा कर सकते हैं : मीणा

नशे के खिलाफ जन—जन को खड़ा होना होगा, तभी मिटेगी बुराई : अमरजीत कौर