हिसार

हिसार : कोरोना ने ली 4 की जान, अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में 3 और प्राइवेट अस्पताल में एक ने दम तोड़ा

हिसार,
जिले में 24 घंटे के अंतराल में अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन दो व एक प्राइवेट अस्पताल में उपचाराधीन कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। मृतकों में एक पंजाब के पातड़ा का और दो भिवानी व सिरसा जिले के रहने वाले थे।

अग्रोहा मेडिकल कॉलेज के नोडल अधिकारी डॉ. राजीव चौहान के मुताबिक 58 वर्षीय महिला सिरसा जिले की और दूसरा संक्रमित व्यक्ति भिवानी जिले का रहने वाला था। दोनों ही काफी दिनों से यहां पर दाखिल थे और शुगर और बीपी की शिकायत के चलते दोनों की हालत गंभीर थी।

वहीं पंजाब के पातड़ा निवासी मृतक संक्रमित 61 वर्षीय व्यक्ति का शहर के प्राइवेट अस्पताल में उपचार चल रहा था और वह 26 अगस्त को वहां पर दाखिल हुआ था, जहां पर चिकित्सकों ने उसका कोविड-19 टेस्ट के लिए सैंपल लिया था, जिसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। इसके अलावा मृतक शुगर और बीपी जैसे गंभीर बीमारी से ग्रस्त था।

Related posts

शासन या कुशासन:सही—गलत का हिसाब मांगने के लिए करना पड़ रहा है संघर्ष

सीसवाल, काबरेल से लेकर चूलि—दड़ौली तक कई गांवों की बिजली रहेगी आज बाधित

सावधानी व जिम्मेदारी से खोले जाएं व्यापारिक प्रतिष्ठान : उपायुक्त