देश

सरसों के तेल मिलावट करने पर ब्रांड पर होगी सख्त कार्रवाई, सरकार ने बदला पुराना नियम

नई दिल्ली,
सरसों के तेल में अब कोई भी ब्रांड किसी अन्य खाने के तेल की मिलावट नहीं कर पाएंगे। अब सिर्फ शुद्ध सरसों के तेल की बिक्री होगी। सरकार ने इसके लिए FSSAI को निर्देश भी दे दिए हैं और नए दिशा-निर्देशों को एक अक्टूबर से अमल में लाया जाएगा। फिलहाल सरसों के तेल में 20 परसेंट तक अन्य खाने का तेल मिलाना की ही इजाजत है लेकिन इस नियम के बाद अब ये मिलावट नहीं होगी और शुद्ध सरसों के तेल की बिक्री होगी।

पिछले कुछ समय में सरसों तेल की कीमतों में जबर्दस्त उछाल देखने को मिला है। ऐसे में आशंका बढ़ गई है कि घटिया खाने के तेल की मिलावट ज्यादा हो जाएगी। इसे रोकने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है।

FSSAI ने लिए 4,500 से अधिक नमूने
खाने के तेलों में मिलावट की खबरों पर संज्ञान लेते हुए खाद्य सुरक्षा नियामक, FSSAI ने पिछले हफ्ते देश के कई शहरों से खाद्य तेल के 4,500 से भी ज्यादा नमूने लेकर जांच के लिए भेजा गया है।

सरसों तेल में अब मिलावट नहीं
– अब सिर्फ शुद्ध सरसों तेल की बिक्री होगी।
– सरसों तेल में दूसरे तेल के मिलावट वाले ब्रांड पर रोक।
– सरकार ने मिलावट रोकने के लिए FSSAI को दिए निर्देश।
– फिलहाल 20 परसेंट तक दूसरे खाने के तेल को मिलाने की इजाजत।
– सरसों के दाम बढ़ने से घटिया तेल की मिलावट की आशंका बढ़ी।

Related posts

बेलगाम हुए अपराधी, पहले 44 दिन में 26 फीसदी बढ़ा जुर्म

23 मार्च से सत्याग्रह शुरू करेंगे अन्ना हजारे, मरने तक रहेगा जारी रहेगा अनशन

मंत्री की सेक्स CD निकली फर्जी, CBI ने चार्जशीट में किया खुलासा

Jeewan Aadhar Editor Desk