देश

अनाज मंडी में भीषण आग, 10 लोगों की मौत, 22 लोगों का बचाया

नई दिल्ली,
रानी झांसी रोड पर रविवार सुबह अनाज मंडी में भीषण आग लग गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। हालांकि मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच चुकी है और आग को काबू में करने की कोशिश जारी है। भीषण आग की घटना में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। इमारत से निकाले गए लोगों में ज्यादातर 50 फीसदी से ज्यादा झुलसे हुए है। ऐसे में मरने वालों की तदाद बढ़ भी सकती है। बताया जा रहा है कि इमारत में पैकेजिंग का काम होता है।

जानकारी के मुताबिक अनाज मंडी में एक घर में आग लगी। आग इतनी भयानक है कि आग पर काबू पाने के लिए 30 गाड़ियां मौजूद है। वहीं अभी तक 22 लोगों को बचाया जा चुका है। इमारत में 50 से अधिक लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। घटना सुबह 5 बजे की है। जहां एक तीन मंजिला बेकरी है। यहां तीन सटी हुई अलग-अलग बेकरी की ऊपरी मंजिल पर आग लगी थी।

घटना के बाद चीफ फायर ने बताया कि इलाका काफी कन्जेस्टेड है। साथ ही अभी भी कुछ लोग फंसे हैं। वहीं मामले में आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य अभी जारी है।

Related posts

15 अगस्त के बाद खुलेंगे स्कूल और कॉलेज

31 मार्च तक सभी या​त्री ट्रेन बंद, कोरोना ने रोकी देश की रफ्तार

Jeewan Aadhar Editor Desk

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके, अलवर था केंद्र