देश

अनाज मंडी में भीषण आग, 10 लोगों की मौत, 22 लोगों का बचाया

नई दिल्ली,
रानी झांसी रोड पर रविवार सुबह अनाज मंडी में भीषण आग लग गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। हालांकि मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच चुकी है और आग को काबू में करने की कोशिश जारी है। भीषण आग की घटना में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। इमारत से निकाले गए लोगों में ज्यादातर 50 फीसदी से ज्यादा झुलसे हुए है। ऐसे में मरने वालों की तदाद बढ़ भी सकती है। बताया जा रहा है कि इमारत में पैकेजिंग का काम होता है।

जानकारी के मुताबिक अनाज मंडी में एक घर में आग लगी। आग इतनी भयानक है कि आग पर काबू पाने के लिए 30 गाड़ियां मौजूद है। वहीं अभी तक 22 लोगों को बचाया जा चुका है। इमारत में 50 से अधिक लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। घटना सुबह 5 बजे की है। जहां एक तीन मंजिला बेकरी है। यहां तीन सटी हुई अलग-अलग बेकरी की ऊपरी मंजिल पर आग लगी थी।

घटना के बाद चीफ फायर ने बताया कि इलाका काफी कन्जेस्टेड है। साथ ही अभी भी कुछ लोग फंसे हैं। वहीं मामले में आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य अभी जारी है।

Related posts

गुजरात भाजपा में बगावत के सुर!..हार्दिक ने नितिन पटेल को भेजा न्योता

Jeewan Aadhar Editor Desk

नई शिक्षा नीति का ड्राफ्ट तैयार, निजी स्कूलों को फीस तय करने की आजादी

पुलिस वाला बना बच्चों का खेवनहार, बच्चें देखते ही बोलते है जयहिंद सर

Jeewan Aadhar Editor Desk