हिसार

मांगों का समाधान तो दूर अधिकारी बातचीत भी नहीं कर रहे : गंगाराम मौण

मांगों को लेकर पीडब्ल्यूडी के तीनों विभागों के कर्मचारियों ने किया रोष प्रदर्शन

हिसार,
सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्करज यूनियन ने पीडब्ल्यूडी के तीनों विभागों के फील्ड कर्मचारियों की मांगों की अनदेखी किए जाने के विरोध में जिला प्रधान नरेश गौतम के नेतृत्व में रोष प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को सौंपा। प्रदर्शन का संचालन जिला सचिव रमेश शर्मा ने किया।
प्रदर्शन में कर्मचारियों को संबोधित करते हुए राज्य वरिष्ठ उपप्रधान गंगाराम मौण, राज्य वित्त सचिव सूरजप्रकाश भाटिया व जिला प्रधान नरेश गौतम ने कहा कि संगठन ने पीडब्ल्यूडी के तीनों विभागों जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, सिंचाई एवं जल संसाधन व भवन एवं सड़क के फील्ड कर्मचारियों की काफी समय से लंबित मांगों का समाधान करवाने के लिए प्रदेश सरकार व तीनों विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव को कई बार पत्र लिखे गए, लेकिन तीनों विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने करीब डेढ़ वर्ष से मांगों का समाधान करना तो दूर संगठन को बातचीत के लिए भी आमंत्रित नहीं किया। इसके चलते संगठन ने नोटिस के माध्यम से 15 अक्तूबर तक बातचीत के माध्यम से मांगों का समाधान करने का अनुरोध किया था, लेकिन न तो मांगों का समाधान किया गया और न ही विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बातचीत के लिए समय दिया। इसलिए संगठन को मजबूरन पूरे प्रदेश में धरना-प्रदर्शन करना पड़ा। उन्होंने कहा कि संगठन की मांग है कि तीनों विभागों के फील्ड कर्मचारियों की मांगों का तुरंत बातचीत के माध्यम से समाधान किया जाए, अन्यथा संगठन को कड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
प्रदर्शन को राज्य सह सचिव ऋषिकेश ढांडा, सदस्य केंद्रीय कमेटी कृष्ण रुलहानिया, सर्व कर्मचारी संघ से जिला वरिष्ठ उपप्रधान राजेश बागड़ी, जिला सह सचिव अशोक सैनी, ब्लॉक कैशियर विनोद कुमार, जिला चेयरमैन चन्द्रप्रकाश नागर, दीपक लोट, कपूर सिंह बामल, शैलेंद्र सिंह, अभेराम फौजी, सुरजीत सिंह, राजेश शर्मा, संदीप पुनिया, अनूप फौजी, विनोद सैनी, प्रीतम सिंह, सुरेश पाबड़ा व रामसूरत आदि कर्मचारी नेताओं ने भी संबोधित किया।

Related posts

23 मई को हिसार में ये सड़क रहेगी पूर्णरुप से बंद—परेशानी से बचने के लिए बदल लें अपना रुट

आदमपुर में रक्तदान महोत्सव शुरु, 4 दम्पति ने रक्तदान करके आरंभ किया कैंप

निष्पक्ष व पारदर्शी करवाएं उकलाना नगरपालिका के चुनाव : एसडीएम

Jeewan Aadhar Editor Desk