हिसार

आदमपुर की आरजू सुथार ने नीट परीक्षा में पाई 1340वीं रैंक

आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर भादू कालोनी निवासी एवं ढाणी सदलपुर के राजकीय उच्च विद्यालय में तैनात हिंदी प्राध्यापक प्रकाश चंद्र की होनहार बेटी आरजू सुथार ने पूरे देश में नीट की परीक्षा में ओ.बी.सी. कैटेगरी में 1340वीं रैंक हांसिल की है। प्राध्यापक प्रकाश चंद्र सुथार ने बताया कि आरजू ने आदमपुर के नॉर्दर्न इंटरनैशनल स्कूल से 10वीं कक्षा 9.8 सी.जी.पी.ए. और 12वीं में 85 प्रतिशत अंकों से उतीर्ण की थी।

आरजू ने जनरल कैटेगरी में 3915वीं रैंक हासिल की है। छात्रा आरजू की इस उपलब्धी पर प्राचार्य सुनील धतरवाल, शिक्षाविद् राजेंद्र शर्मा, विकास सिंवर, राकेश शर्मा, राजीव शर्मा, धर्मवीर जांगड़ा, सुरेंद्र नूनिया, दिनेश गर्ग, सुभाष सुथार, विश्वकर्मा समाज कल्याण समिति के प्रधान गोपीराम, बलवीर जांगड़ा, सदलपुर के मौलिक मुख्याध्याक प्रताप सिंह, रामचंद्र झूरिया, विजय सिगड़, रामचंद्र चालिया आदि ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Related posts

आदमपुर में पांच जगह किया टीकाकरण, किसी को नहीं हुई कोई दिक्कत

14 दिसंबर को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk

हिसार में 14 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, संक्रमित मरीजों में असिस्टेंट बैंक मैनेजर, दो जिंदल कर्मी व दो महिलाएं शामिल