आदमपुर (अग्रवाल)
सरपंच प्रतिनिधि जितेंद्र गोदारा और ब्लॉक समिति सदस्य मेजर नरषोतम बिश्नोई की अध्यक्षता में गांव के युवाओं की एक बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान युवाओं से विचार—विमर्श के बाद शहीद भगत सिंह युवा क्लब का गठन किया गया। क्लब का संरक्षक लीला कृष्ण गोदारा और सरपंच प्रतिनिधि जितेंद्र गोदारा को बनाया गया।
इसके बाद क्लब की पूरी कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें राजीव पुनियां को प्रधान, रामनिवास गोदारा को उपप्रधान , डॉक्टर सुंदर गोदारा सचिव, सोनू शर्मा को कोषाध्यक्ष , राधेश्याम गोदारा खेल सचिव , विनोद गोदारा को प्रचार एवं प्रेस सचिव , दिनेश गोदारा सह-सचिव चुना गया। कार्यकारिणी सदस्य के रूप में अश्विनी मेहला ,सुरेश गोदारा बॉक्सर, सुरेश गोदारा, कृष्ण शर्मा ,मुकेश गोदारा और अशोक गोदारा को लिया गया।
नवगठित कार्यकारणी के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने नि:स्वार्थ भाव से ग्राम पंचायत के साथ मिलकर गांव में सफाई, पौधारोपण और शिक्षा स्तर को सुधारने और गांव में हर प्रकार के कार्य में ग्राम पंचायत का सहयोग करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर ब्लॉक समिति सदस्य मेजर नरषोतम बिश्नोई ने कहा कि किसी भी देश का विकास ग्रामीण क्षेत्र से ही शुरु होता है। इसलिए गांव में स्थापित सभी क्लबों को ग्राम पंचायत के साथ मिलकर गांव की साफ सफाई और सभी विकास कार्यों में मिलजुल कर कार्य करना चाहिए। जब एक—एक गांव विकास की ओर अग्रसर होगा तभी हम एक विकासशील देश की कल्पना कर सकते हैं।
previous post