हिसार

आईआईटी से पढक़र फिजिक्स पढ़ाना मेडिकल छात्रों के लिए वरदान से कम नहीं : आईजी

विजन नीट के डायरेक्टर ने हिसार रेंज के आईजी को भेंट की अपनी मैगजीन ‘ट्रिक्स ऑफ फिजिक्स’

हिसार,
हिसार रेंज के पुलिस महानिरीक्षक संजय कुमार ने कहा है कि वर्तमान युग प्रतियोगिता का युग है। ऐसे में विद्यार्थी अपने बेहतर भविष्य के लिए अनेक प्रतियोगी परीक्षाओं का चयन करता है, जिनमें नीट उनके लिए पसंदीदा प्रतियोगिता बनती जा रही है।
आईजी संजय कुमार यहां के विजन नीट क्लासेज के डायरेक्टर एवं देश की मशहूर फेकल्टी आयुष कुमार से बातचीत कर रहेे थे। आयुष कुमार ने आईजी को अपनी ‘ट्रिक्स ऑफ फिजिक्स’ नामक मैगजीन भेंट की और बताया कि उन्होंने आईआईटी कानपुर से बीटेक की उपाधि प्राप्त की है।
आईजी संजय कुमार ने कहा कि किसी आईआईटी उपाधि प्राप्त टीचर द्वारा विद्यार्थियों को पढ़ाना और उन्हें नीट की तैयारी करवाना बहुत बड़ी बात है। यह विद्यार्थियों के लिए किसी वरदान से कम नहींं है। इस कम्पीटिशन के माहौल में अब ऐसे फेकेल्टी ही रिजल्ट दे सकते हैं। उन्होंने मैगजीन ‘ट्रिक्स ऑफ फिजिक्स’ का अवलोकन करते हुए उसकी प्रशंसा की और कहा कि यह मैगजीन नीट परीक्षा पास करने में विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण हो सकती है। बात करते-करते आईजी ने बताया कि वे खुद भी आईआईटी कानपुर के विद्यार्थी रहे हैं।

Related posts

28 नवंबर 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk

किसान दिनेश की कीे शहादत बेकार नहीं जाएगी : दिलबाग हुड्डा

जवाहर नगर के राजू और सोनू निकले चोर..अदालत ने भेज दिया जेल