फतेहाबाद

फतेहाबाद जिला में अब तक 472888 मीट्रिक टन धान फसल की हुई खरीद

फतेहाबाद,
उपायुक्त डॉ. नरहरि सिहं बांगड़ ने बताया कि जिला में अब तक 472888 मीट्रिक टन धान तथा 241307 क्विंटल कॉटन फसल की खरीद की गई है। इसके अलावा अभी तक 430567 मीट्रिक टन धान की फसल का भी उठान किया गया है।
उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने बताया कि जिला की मंडियों से अब तक 472888 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है, जिसमें से फूड सप्लाई ने 145675 मीट्रिक टन, हैफेड ने 172468 मीट्रिक टन, एचडब्ल्यूसी ने 152798 मीट्रिक टन तथा एफसीआई ने 1947 मीट्रिक टन की खरीद की है। इसके अलावा जिला की मंडियों व खरीद केंद्रों से अभी तक 430567 मीट्रिक टन धान की फसल का भी उठान किया गया है, जिसमें फूड सप्लाई ने 132957 मीट्रिक टन, हैफेड ने 161532 मीट्रिक टन, एचडब्ल्यूसी ने 134281 मीट्रिक टन तथा एफसीआई ने 1797 मीट्रिक टन धान की फसल का उठान किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 241307 क्विंटल कॉटन फसल की खरीद की गई है, जिसमें फतेहाबाद मंडी से 71696 क्विंटल, भट्टू कलां मंडी से 48311 क्विंटल, भूना मंडी से 117168 क्विंटल, रतिया मंडी से 2496 क्विंटल, टोहाना मंडी से 1419 क्विंटल तथा जाखल मंडी से 217 क्विंटल की खरीद हुई है। उपायुक्त ने बताया कि फतेहाबाद अनाज मंडी से 10430 क्विंटल बाजरा तथा भट्टू मंडी से 1998 क्विंटल मूंगफली फसल की खरीद हुई है।

Related posts

बैनर उठाए..फोटो खिंचवाएं..40 मिनट रैली चली..और फैल गई जागरुकता

फतेहबाद ने मारी बाजी,257 गांव हुए पॉलीथिन कूड़ा मुक्त

कार्य स्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीडऩ की रोकथाम के लिए डीसी ने गठित की कमेटी